UPPCL News : विद्युत बकाएदारों के लिए मौका, एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 22 जनवरी 2025 तक बढी

विद्युत बकाएदारों के लिए मौका, एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 22 जनवरी 2025 तक बढी
UPT | अब एकमुश्त समाधान योजना की अवधि अब 22 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।

Jan 16, 2025 21:02

अब एकमुश्त समाधान योजना की अवधि अब 22 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। ​अब विद्युत बिल के बकाएदार 22 जनवरी तक अपना विद्युत बिल जमा कर सकते हैं। 

Jan 16, 2025 21:02

Short Highlights
  • पीवीवीएनएल एमडी ने 15 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी की तारीख
  • विद्युत बकाएदार उठा सकते हैं एकमुश्त समाधान योजना का लाभ 
  • बकाया विद्युत बिल भुगतान में उपभोक्ताओं को मिलेगी सरचार्ज की छूट  
UPPCL, PVVNL News : विद्युत बकाएदारों के लिए अपने बकाया विद्युत बिल भुगतान के लिए एक और मौका यूपीपीसीएल ने दिया है। इसके तहत अब एकमुश्त समाधान योजना की अवधि अब 22 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। ​अब विद्युत बिल के बकाएदार 22 जनवरी तक अपना विद्युत बिल जमा कर सकते हैं। 

विद्युत बिल के बकाया उपभोक्ताओं को, एकमुश्त समाधान योजना
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आईएएस ने बताया कि विद्युत बिल के बकाया उपभोक्ताओं को, एकमुश्त समाधान योजना में बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में अधिक छूट देने के लिये द्वितीय चरण की अवधि को 15 जनवरी 2025 से बढाकर, 22 जनवरी 2025 कर दिया गया है।

द्वितीय चरण की अवधि 22 जनवरी 2025 कर दी गयी
पीवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं के रुझान को देखते हुये योजना की द्वितीय चरण की अवधि 22 जनवरी 2025 कर दी गयी है। एकमुश्त समाधान योजना मे विद्युत उपभोक्ता को अपना विद्युत बकाया किश्तों में जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : डीएम गाजियाबाद ने लोन नहीं पास होने पर बैंकर्स को बना लिया बंधक, बोले...रात नौ बजे तक पास करना होगा लोन

सरचार्ज में अधिकतम छूट प्रदान की जाएगी

इसके अतिरिक्त यदि शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता पंजीकरण के उपरान्त एकमुश्त भुगतान करते हैं तो उनकों सरचार्ज में अधिकतम छूट प्रदान की जाएगी। पीवीवीएनएल ने घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के सभी बकाये उपभोक्ताओं से अपील है कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिये, उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करायें और सरचार्ज मे छूट का लाभ उठायें।


सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 एमडी ईशा दुहन ने कहा कि पीवीवीएनएल के अन्तर्गत आने वाले उपरोक्त श्रेणी के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि द्वितीय चरण में 22 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कराकर, सरचार्ज में छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान हेतु, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर संपर्क कर सकते है। 

Also Read

8 साल में दुनिया भर के शेयर मार्केट को किया उथल-पुथल, अब बंद हुई हिंडनबर्ग रिसर्च

16 Jan 2025 11:06 PM

गौतमबुद्ध नगर आलेख : 8 साल में दुनिया भर के शेयर मार्केट को किया उथल-पुथल, अब बंद हुई हिंडनबर्ग रिसर्च

भेड़िया आया ... शिकार किया ... और चला गया। अमेरिकी नागरिक नाथन एंडरसन पर यह उक्ति सटीक बैठती है। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने बुधवार को अचानक अपनी दुकान बंद कर दी ... और पढ़ें