Meerut News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन लुटेरे को लगी गोली, बाइक और तमंचा बरामद

पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन लुटेरे को लगी गोली, बाइक और तमंचा बरामद
UPT | मेरठ पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया शतिर चेन लुटेरा।

Nov 13, 2024 23:36

जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा करते हुए थाना देहली गेट पुलिस की मदद से अभियुक्त का पीछा कर एमपीएस स्कूल के पीछे थाना क्षेत्र सदर बाजार पर अभियुक्त को धर दबोचा।

Nov 13, 2024 23:36

Short Highlights
  • देहली गेट पुलिस और थाना सदर बाजार की संयुक्त कार्रवाई
  • घायल लुटेरे के कब्जे से लूट के दो कान के कुंडल बरामद 
  • शहर क्षेत्र में चेन लुटेरे के आतंक से पुलिस थी परेशान  
Meerut Police Encounter : मेरठ थाना सदर बाजार व देहली गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हुई पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर चेन लुटेरे को गोली लगी है। पुलिस ने घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया है। लुटेरे के कब्जे से एक बाइक बिना नम्बर प्लेट, दो कान के कुंडल लूटे हुए व एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।

थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग व गस्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्री थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग व गस्त कर रही थी। तभी एक बिना नम्बर की बाइक सामने से आती दिखायी दी। पुलिस द्वारा चेकिंग के उद्देश्य से बाइक चालक को रूकने का संकेत दिया गया। परन्तु बाइक सवार युवक ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर बाइक को तेज रफ्तार से भगा दिया।

पुलिस व युवक के बीच हुई फायरिंग में उसके बांये पैर में गोली लगी
जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा करते हुए थाना देहली गेट पुलिस की मदद से अभियुक्त का पीछा कर एमपीएस स्कूल के पीछे थाना क्षेत्र सदर बाजार पर अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस व युवक के बीच हुई फायरिंग में उसके बांये पैर में गोली लगी है। जिसका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। युवक से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में थाना सदर बाजार व देहली गेट में चेन लूट की दर्जनों घटना की गयी है।

जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा
जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा अपराध संख्या 245/24 धारा 304 bns व थाना देहली गेट का मुकदमा अपराध संख्या 170/24 dhara 304 bns पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आलिम उर्फ बॉबी पुत्र दिलशाद निवासी शकूर नगर सितारा वाली मस्जिद लिसाड़ी गेट मेरठ है। 

Also Read

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को टाइम्स प्रो ऐप पर मिलेगे रोजगार के बेहतर साधन

14 Nov 2024 10:47 AM

मेरठ Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को टाइम्स प्रो ऐप पर मिलेगे रोजगार के बेहतर साधन

छात्रों को न केवल अपने कौशल में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस साझेदारी को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। और पढ़ें