Meerut News : मेरठ में उमस से वायरल संक्रमण तेज, फेफड़ों में उतर रहा पानी, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

मेरठ में उमस से वायरल संक्रमण तेज, फेफड़ों में उतर रहा पानी, अस्पतालों में बढ़ी भीड़
UPT | अस्पताल की ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए लगी लाइनें।

Jul 31, 2024 21:16

सीएमओ मेरठ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। सभी सीएचसी और पीएचसी में तैनात चिकित्सकों को भी क्षेत्र में वायरल संक्रमण रोकने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश ...

Jul 31, 2024 21:16

Short Highlights
  • सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी
  • वायरल और बैक्टीरियल दोनों संक्रमण के रोगी पहुंचे
  • डायरिया ठीक होने के बाद सांस तंत्र सक्रमित हो रहा 
Meerut News : उमस भरे मौसम में नमी के कारण लोग वायरल और संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं। मेरठ के मेडिकल और पीएल शर्मा अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मेरठ में दो दिन में निजी अस्पतालों में भी वायरल और डायरिया के पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस बार डायरिया ठीक होने के बाद सांस तंत्र को संक्रमण कर रहा है। मेडिकल में वायरल और बैक्टीरियल दोनों संक्रमण के रोगी पहुंच रहे हैं। 

गर्मी में गैस्ट्रोइंटाइटिस और वायरल फीवर के रोगियों की संख्या बढ़ी
मेरठ में उमस भरी गर्मी में गैस्ट्रोइंटाइटिस और वायरल फीवर के रोगियों की संख्या बढ़ी है। संक्रमण शरीर में फैल रहा है। जिससे दूसरे अंग प्रभावित हो रहे हैं। रोगी सेप्टीसीमिया की स्थिति में पहुंच रहे हैं। सेप्टीसीमिया के पीड़ित मरीजों को जान का भी खतरा है। इसके अलावा डायरिया के बाद रोगियों को निमोनिया के लक्षण उभर आ रहे हैं। फेफड़ों की झिल्ली में पानी उतर आ रहा है।

सीजनल बीमारियां अब तेजी से फैल रही
जिला अस्पताल की ओपीडी में पेट और बुखार के रोगियों की संख्या सबसे अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीजनल बीमारियां अब तेजी से फैल रही हैं। मेरठ के पुराने शहर में रहने वाले लोग अधिक संख्या में वायरस और संक्रमण से परेशान हैं। सीनियर फिजीशियन डॉ. प्रवीण पुंडीर ने बताया कि ओपीडी में वायरल फीवर, गैस्ट्रोइंटाइटिस के अधिक रोगी रहे। सीएमओ मेरठ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। सभी सीएचसी और पीएचसी में तैनात चिकित्सकों को भी क्षेत्र में वायरल संक्रमण रोकने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Also Read

मेरठ पुलिस ने मनाई दिवाली, एडीजी और आईजी ने निराश्रितों संग बांटी दीपावली की खुशियां

30 Oct 2024 09:23 PM

मेरठ Meerut Diwali News : मेरठ पुलिस ने मनाई दिवाली, एडीजी और आईजी ने निराश्रितों संग बांटी दीपावली की खुशियां

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर,आईजी मेरठ नचिकेता झा और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने राजकीय बाल गृह सूरजकुंड थाना नौचंदी क्षेत्र, प्रेम निवास थाना सदर बाजार में दीपावली मनाई। और पढ़ें