शुरूआत में ये बीमारी पकड़ में नहीं आती। लेकिन जब आंखों में दर्द शुरू होता है तो बीमार व्यक्ति को इसका अहसास होता है।
Meerut News : सावधान ! ब्लडप्रेशर से जम रहा आंखों में खून, रोशनी जाने का खतरा; तुरंत कराएं इलाज
Feb 28, 2024 12:44
Feb 28, 2024 12:44
- हर रोज मेरठ मेडिकल कालेज की ओपीडी में पहुंच रहे मरीज
- 45 साल से अधिक उम्र वालों की आंखों में खून जमने की समस्या
- आंखों में दर्द की परेशानी लेकर पहुंच रहे अस्पताल तो पता चली बीमारी
नेत्र चिकित्सक डाॅ. पारूल कंसल के मुताबिक इस दिनों आंखों में खून जमने की नई बीमारी सामने आई है। इसमें लोगों के आंखों की नसों में खून जम रहा है। उनके पास ऐसे तीन से चार मरीज हर रोज पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर बढ़ना इसकी प्रमुख वजह है। बहुत से लोगों को बीपी बढ़ने से इस समस्या की जानकारी नहीं होती है। उनको इसके बारे में तब पता चलता है जब आंखों में दर्द की परेशानी होती है।
नसें ब्लॉक हो जाती हैं, साथ ही इनके फटने का खतरा
उन्होंने बताया कि आंखों में बहुत पतली नसें होती हैं। इन्हीं नसों के रास्ते खून का सर्कुलेशन होता है। जब ब्लड प्रेशर अधिक होता है, तो ये नसें ब्लॉक हो जाती हैं। साथ ही इनके फटने का खतरा बढ़ता है। जिस व्यक्ति को यह समस्या है। उनको धुंधला दिखाई देने लगता है। डाॅ. पारूल ने बताया कि आंखों की नसों में खून जमने की इस बीमारी को रेटिनल वेन ऑक्यूलन यानी आरटीए कहते हैं। बीपी के साथ डायबिटीज इस बीमारी की एक वजह निकलकर सामने आ रही है।
45 के बाद वालों में अधिक समस्या, जांच जरूरी
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मित्तल ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र वालों में रेटिनल वेन ऑक्यूलन बीमारी अधिक मिल रही है। पिछले एक महीने में इस बीमारी से पीड़ित करीब 20 मरीज उनके पास पहुंच चुके हैं। ऐसे लोगों को सुबह उठने के बाद आंखों से कम दिखना, आंखों में ज्यादा चुभन जैसी समस्या हो तो तुरंत डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Also Read
23 Nov 2024 09:26 PM
हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें