जिन लाभार्थियों ने अपना आधार कार्ड अपने बैंक से लिंक नही कराया है, वह सम्बन्धित बैंक की शाखा में यथाशीघ्र जाकर आधार लिंक (केवाईसी)/डीबीटी अपडेट कराने का कष्ट करें
Meerut News : विधवा पेंशनर्स जल्द करवाएं अपना केवाईसी, वरना नहीं मिलेगी पेंशन
Aug 05, 2024 14:05
Aug 05, 2024 14:05
- बैंक में जाकर कराना होगा आधार लिंक
- केवाईसी/डीबीटी अपडेट के बाद ही आएगी पेंशन
- जून से आधार बेस पेमेंट के माध्यम से भुगतान
आधार कार्ड अपने बैंक से लिंक नही कराया
उन्होंने पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला, (विधवा) पेंशन योजनान्तर्गत प्राप्त कर रही समस्त लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों ने अपना आधार कार्ड अपने बैंक से लिंक नही कराया है, वह सम्बन्धित बैंक की शाखा में यथाशीघ्र जाकर आधार लिंक (केवाईसी)/डीबीटी अपडेट कराने का कष्ट करें, जिससे वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही एवं आगामी द्धितीय किस्त में पेंशन की किस्त अवशेष लाभार्थियों को प्राप्त हो सकें।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें