Meerut News : वायरस जनित बीमारियों के निदान के लिए मोलीक्यूलर डायग्नोस्टिक एक वरदान

वायरस जनित बीमारियों के निदान के लिए मोलीक्यूलर डायग्नोस्टिक एक वरदान
UPT | लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की जैव रसायन विभाग द्वारा आयोजित सीएमई में उपस्थित वक्ता।

Nov 09, 2024 15:39

उपरोक्त सी एम ई के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएँ दी तथा इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया।

Nov 09, 2024 15:39

Short Highlights
  • एलएलआरएम के जैव रसायन विभाग में कार्यशाला
  • वक्ताओं ने बताया चि​कित्सा जगत में रसायन का महत्व
  • क्लीनिकल मेडिसिन के साथ का विस्तृत रूप से वर्णन 
LLRM News : लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की जैव रसायन विभाग द्वारा एक सीएम के आयोजन किया गया। जिसमें जैव रसायन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वायरस जनित बीमारियों के निदान के लिए मोलीक्यूलर डायग्नोस्टिक एक वरदान साबित हुई है। 

जैव रसायन की चिकित्सा जगत में उपलब्धि
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के जैव रसायन विभाग के द्वारा आयोजित सीएमई ने वक्ताओं ने जैव रसायन की चिकित्सा जगत में उपलब्धियों के बारे में बताया। 
सीएमई का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता व सभी संकाय सदस्यो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

वायरस जनित बीमारियों के निदान
सीएमई में अतिथि वक्ता के रूप में AIIMS Delhi और हिन्दू राव चिकित्सालय के विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सुदीप दत्ता और प्रोफेसर डॉ. पिंकी गर्ग उपस्थित रहे। अतिथि वक्ताओं ने वायरस जनित बीमारियों के निदान के लिए मोलीक्यूलर डायग्नोस्टिक का संबंध क्लीनिकल मेडिसिन के साथ का विस्तृत रूप से वर्णन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में जैव रसायन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. दिव्या शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। 

जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष
जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण गोपाल द्वारा सी एमई की समीक्षा की गई। 
उक्त सीएमई में अतिथि वक़्ताओं डॉ. संदीप के दत्त एवं डॉ. पिंकी गर्ग को प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र आदि  देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव जैव रसायन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. हिमानी द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आयोजन समिति की डॉ. हिमानी, डॉ. दिव्या शुक्ला, डॉ. देवाशी सिंह, डॉ. मनीष, डॉ. कृष्ण पाल और डॉ. अर्शक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

छात्र-छात्राये आदि उपस्थित रहे
उपरोक्त कार्यक्रम में स०व०भा०प० चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान, डॉ प्रीति राठी, डॉ योगिता सिंह,डॉ प्रीति सिंह, डॉ अंशु टंडन, डॉ प्रतिभा, छात्र-छात्राये आदि उपस्थित रहे। 
प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन समिति को उपरोक्त सी एम ई के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएँ दी तथा इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया।
 

Also Read

बाप-बेटे ने ब्याज के पैसों को लेकर किया परेशान, युवक ने की आत्महत्या

23 Nov 2024 05:24 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा के जेजे कॉलोनी में सनसनीखेज घटना : बाप-बेटे ने ब्याज के पैसों को लेकर किया परेशान, युवक ने की आत्महत्या

नोएडा में सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के परेशान करने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के शव को पंखे से लटकता देख परिजनों की चीख निकल गई। और पढ़ें