मनोविज्ञान विभाग में सुसाइड प्रीवेंशन डे के मौके पर 'सुसाइड प्रीवेंशन: केयर और क्राइसिस' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. कुमकुम पारीख मनोविज्ञान विभाग, आरजी कॉलेज, मेरठ उपस्थिति रहीं।
Suicide Prevention Day : कोई भी व्यक्ति आत्महत्या तब करता है जब उसके सामने कोई समाधान दिखाई नहीं देता
Sep 10, 2024 22:55
Sep 10, 2024 22:55
- सीसीएसयू के मनोविज्ञान विभाग में सुसाइड प्रीवेंशन डे पर कार्यशाला
- प्रतिवर्ष 14 हजार के लगभग छात्र करते हैं आत्महत्या
- इतनी बड़ी संख्या में आत्महत्या देश के लिए आत्ममंथन का विषय
आत्महत्या करने वाला विद्यार्थी के व्यवहार में बदलाव
मुख्य वक्ता प्रो. कुमकुम पारीख ने आत्महत्या के बारे में बताते हुए कहा कि आत्महत्या करने वाला विद्यार्थी जब कभी भी ऐसी किसी परिस्थिति से गुजरता है। तो वह प्राय: कुछ ना कुछ बातों या अपने व्यवहार से अत्महत्या के संकेत देता है। जिसे माता-पिता, शिक्षकों एवं साथियों को पहचानना चाहिए। जिसमें कि उनके द्वारा खुद को समाप्त करने जैसे वक्तव्य दिया जाना, खुद को शांत कर लेना, मित्रों के साथ बात कम बात करना। खाने व सोने की दिनचर्या का खराब होना जैसे लक्षणों के द्वारा आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को पहचाना जा सकता है।
ऐसे लोग प्रायः सेंसिटिव ज्यादा होते हैं
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग प्रायः सेंसिटिव ज्यादा होते हैं तो उन्हें ज्यादा इमोशनल सपोर्ट की आवश्यकता होती है। एसे आत्महत्या के विचारों से गुजर रहे व्यक्ति के साथ हमें बहुत संवेदनशील होकर व्यवहार करना चाहिए और उन्हें यह एहसास करना चाहिए कि माता पिता उनके साथ हैं।
उन्हें समय से पहले बचा सकते हैं
इस प्रकार से हम दुनिया भर में लाखों लोग जो आत्महत्या करते हैं उन्हें समय से पहले बचा सकते हैं। प्रो० अल्पना अग्रवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या जब करता है जब उसके सामने उसे कोई और समाधान दिखाई नहीं देता है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ अंशु अग्रवाल के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन पूजा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के एमए, बीए एन ई पी, बी ए ऑनर्स के सभी विद्यार्थी व अन्य शिक्षक रिशु शर्मा, चित्र गुप्ता एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Also Read
15 Jan 2025 02:13 PM
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा इस बार बंपर वोटों से यह सीट जीतेगी। उन्होंने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे प्रचार तक सीमित बताया और कहा कि उनकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। और पढ़ें