Mirzapur News : रेलवे के फर्जी ई-टिकट बनाने वाला युवक गिरफ्तार, लाखों के ई-टिकट बरामद

रेलवे के फर्जी ई-टिकट बनाने वाला युवक गिरफ्तार, लाखों के ई-टिकट बरामद
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी 

Jun 29, 2024 23:37

रेलवे के फर्जी ई-टिकट पकड़े जाने पर रेलवे विभाग सजग होते हुए फर्जी ई-टिकट बनाने वालों के खिलाफ जांच समिति बनाई गई। जांच के बाद रेलवे सुरक्षा बल के...

Jun 29, 2024 23:37

Mirzapur News : रेलवे के फर्जी ई-टिकट पकड़े जाने पर रेलवे विभाग सजग होते हुए फर्जी ई-टिकट बनाने वालों के खिलाफ जांच समिति बनाई गई। जांच के बाद रेलवे सुरक्षा बल के चुनार प्रभारी मोहम्मद सालिक ने अवैध रुप से रेलवे के फर्जी ई-टिकट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने 1.70 लाख रुपये कीमत के फर्जी रेलवे ई-टिकट बरामद किए है।

1.70 लाख रुपये कीमत के फर्जी रेलवे ई-टिकट बरामद
जानकारी के अनुसार, रेलवे पुलिस टीम ने फर्जी ई-टिकट बनाने के आरोप में 50 वर्षीय राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भविष्य की यात्रा के 10 ई-टिकट और पहले की गई यात्राओं के 76 फर्जी ई-टिकट बरामद किए गए। जिसकी कीमत 1,70,890 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 870 रुपया नगद बरामद किए गए है। पकड़ा गया राजेश वाराणसी के रामनगर का रहने वाला है। कानूनी कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के दौरान युवक को जेल भेज दिया।

प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस का प्रयोग कर बनाता था फर्जी ई-टिकट
रेल ई-टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन के तहत अवैध टिकट बेचने वाले रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी राजेश गुप्ता को प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक आईआरसीटीसी एजेंट आईडी की आड़ में व्यक्तिगत यूजर आईडी और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस का प्रयोग कर अवैध रूप से जरूरतमदों को तत्काल यात्रा के लिए ई-टिकट बनाकर मनमानी धनराशि वसूलता था। 

एक साल से कर रहा था कालाबाजारी
बताया गया कि युवक पिछले लगभग एक वर्ष से टिकटों की कालाबाजारी कर रहा था। वह तत्काल टिकट का वादा कर मुंह मांगी रकम पार्टी देख कर लेता था। रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी की शिकायत पर पुलिस ने रामनगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया। कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षी दुष्यंत, आरक्षी संतोष कुमार, विनोद राय व क्राइम विंग प्रयागराज की टीम शामिल थी।

Also Read

नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

4 Jul 2024 06:43 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : ​​​​​​​ नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

नगर पालिका परिषद रावर्रटसगंज में नाली निर्माण तथा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हो रहे निर्माण कार्यों के क्रम में वार्ड नंबर- 19 ब्रम्हनगर के गली नंबर एक में भी नाली व सीसी रोड... और पढ़ें