हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव निवासी 45 वर्षीय राजाराम यादव साइकिल से अपने घर जा रहे थे साइकिल सवार जैसे ही पुरवा औसान सिंह गांव में पंहुचे कि सामने से बाइक से आ रहे हथेड़ा गांव…
Mirzapur News : बाइक और साइकिल में हुई जोरदार भिड़ंत, तीनों सवार घायल, जानें क्या हुआ घायलों का
May 25, 2024 16:34
May 25, 2024 16:34
साईकिल व बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत, तीन लोग हुए गंभीर घायल
हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव निवासी 45 वर्षीय राजाराम यादव साइकिल से अपने घर जा रहे थे। साइकिल पर जैसे ही पुरवा औसान सिंह गांव में पंहुचे कि सामने से बाइक से आ रहे हथेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय श्यामलाल उर्फ डाक्टर यादव व मध्य प्रदेश के हनुमना निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र केसरवानी के साथ साईकिल व बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत होने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। उसी दौरान ड्रमंडगंंज की ओर से अपने स्कार्पियो वाहन से लौट रहे हलिया निवासी अपना दल एस के नेता शशिकांत पटेल व रमेश चौधरी अनिल सिंह ने घायलों को सड़क पर गिरा देखकर वाहन को रोककर घायलों को गुजर रही एंबुलेंस सेवा को रोककर तीनों घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए ज़हां पर चिकित्सक हर्षवर्धन ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। राजेन्द्र केसरवानी हथेड़ा गांव में फुल्की की दुकान चलाता है। एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी दीपक पाल ने बताया कि मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था कि पुरवा औसान सिंह गांव में दुर्घटना में घायल बाइक व साइकिल सवार को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
Also Read
22 Dec 2024 05:02 PM
उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें