Mirzapur News : जीआरपी ने 36 लाख रुपये के साथ एक युवक को पकड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

जीआरपी ने 36 लाख रुपये के साथ एक युवक को पकड़ा, जानें क्या है पूरा मामला
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

May 22, 2024 01:18

निर्देश के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप रेलवे स्टेशन रेनूकोट थाना जीआरपी मिर्जापुर पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी थाना जीआरपी मिर्जापुर मय हमराही…

May 22, 2024 01:18

Mirzapur News : रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश पुष्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे एपीसिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे। निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरुप रेलवे स्टेशन रेनूकोट थाना जीआरपी मिर्जापुर पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी थाना जीआरपी मिर्जापुर मय हमराही कर्मचारी द्वारा चेकिंग की जा रही थी।

चेंकिग के दौरान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक संदिग्ध व्यक्ति के काले रंग बैग में रखे 36,00,000 रुपये (छत्तीस लाख रुपये) के साथ पकड़ा गया। संदिग्ध व्यक्ति से बरामद रुपये के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया और न ही किसी प्रकार का कोई कागज उपलब्ध करा पाया। संदिग्ध व्यक्ति को थाने लाया गया। विधिक कार्रवाई के लिए आयकर विभाग वाराणसी को सुपुर्द किया गया। संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने से निश्चित ही अवैध रूप से रुपये के परिवहन कर टैक्स चोरी करने में कमी आएंगी। पुलिस के उक्त कार्य की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी। 

Also Read

गंगा के कटान ने डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

19 Sep 2024 05:44 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर के गांवों के डूबने का खतरा : गंगा के कटान ने डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

मिर्जापुर के बिजर कला गांव की ग्रामीण महिलाओं ने गंगा नदी के कटान से प्रभावित अपने आशियानों को बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से गुहार लगाई और पढ़ें