सांसद की दावत में बोटी के लिए बवाल : लात-घूंसे चलते देख भगदड़, किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा

लात-घूंसे चलते देख भगदड़, किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा
UPT | भाजपा सांसद की दावत में बवाल

Nov 15, 2024 14:45

मिर्जापुर में भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में बकरे की बोटी के लिए भारी हंगामा हुआ। वहां लात-घूंसे चलते देख भगदड़ मच गई। लोग रोटी और बोटी लेकर भागने लगे...

Nov 15, 2024 14:45

Mirzapur News : मिर्जापुर में भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में बकरे की बोटी के लिए भारी हंगामा हुआ। वहां लात-घूंसे चलते देख भगदड़ मच गई। लोग रोटी और बोटी लेकर भागने लगे। इस अफरा-तफरी में कुछ लोगों को चोटें भी आईं, किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूट गयाा। भाजपा सांसद ने पार्टी रखी, जिसमें यह बवाल हुआ। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

200 लोगों की थी व्यवस्था
मामला करसड़ा स्थित सांसद विनोद बिंद के कार्यालय का है। बताया जा रहा है कि जहां उन्होंने मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से गुरुवार को दावत रखी थी। दावत की व्यवस्था 200 लोगों के लिए थी, लेकिन करीब 1000 लोग पहुंच गए, जिससे मीट कम पड़ गया और हंगामा हो गया। विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां सीट से विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है।



दावत में मारपीट की वजह...
दावत में मारपीट की वजह सांसद के ड्राइवर के भाई के बुलावे पर आए एक युवक का विवाद था। युवक ने खाना खाते समय बकरे की बोटी की मांग की, लेकिन उसे जूस परोसा गया। इस पर उसने नाराज होकर पूछा, "बोटी कहां है? ठीक से बांटो।" खाना परोस रहे युवक ने उसे तमीज से बात करने को कहा, जिससे वह भड़क गया और परोसने वाले को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दावत में हंगामा हो गया और मारपीट शुरू हो गई।

बाल्टियों और बर्तनों को बनाया हथियार
झगड़ा बढ़ने पर दोनों युवकों के साथ आए लोग भी आपस में भिड़ गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वहां रखी बाल्टियों और बर्तनों को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर हमला किया गया। इस झगड़े में कई लोगों का सिर फट गया और कुछ के हाथ टूट गए। मारपीट होते देख दावत में खाना खा रहे लोग पत्तल उठाकर इधर-उधर भागने लगे। काफी प्रयासों के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया। घायल युवक ने घटना के बाद बताया कि बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने खाना परोस रहे युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

विपक्ष पर लगाया आरोप
सांसद डॉ. विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद ने इस घटना को विपक्षी साजिश का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि दावत में वे लोग भी आ गए थे, जिन्हें बुलाया नहीं गया था। इन लोगों ने शराब पीकर मारपीट शुरू की। सांसद विनोद बिंद खुद कार्यक्रम में केवल 10 मिनट रुके थे और उनके जाने के दो घंटे बाद यह घटना हुई। हंगामे के कारण दावत को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में भोजन दोबारा शुरू किया गया। इस दौरान कई लोग परिवार के लिए रोटी और बोटी बांधकर ले जाते हुए भी देखे गए।

Also Read