अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात बेखौफ दबंगों ने टोल टैक्स बचाने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया।
Mirzapur News : टोल टैक्स बचाने के लिए दबंगों ने की फायरिंग, टोल कर्मियों के साथ मारपीट, मामला दर्ज
Nov 28, 2024 21:36
Nov 28, 2024 21:36
दबंगई और फायरिंग की घटना
वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित फत्तेपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात दो गाड़ियों में सवार 8-9 लोग पहुंचे। इनमें स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियां शामिल थीं। टोल टैक्स देने से इनकार करते हुए इन लोगों ने कर्मचारियों को गालियां दी और बैरियर हटाने की कोशिश की। जब टोल कर्मियों और गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो इन दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पिस्टल और राइफल से हवाई फायरिंग की, जिससे टोल प्लाजा पर दहशत फैल गई।
कर्मचारियों को किया गाड़ी में बैठाने का प्रयास
दबंगों ने टोल गार्ड कमलेश कुमार यादव, टोल कलेक्टर अभिषेक यादव और शिफ्ट इंचार्ज राहुल सिंह को धमकाया। गार्ड को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश भी की गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
टोलवेज के उपमहाप्रबंधक रमजान अब्दुल्ला पटेल की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार शाम को मामला दर्ज किया। तहरीर में सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर निवासी अरुण सिंह, रॉबर्ट्सगंज के रंजीत केशरी, मिर्जापुर के नवीन सिंह, आकाश, और पड़री थाना क्षेत्र के धीरू समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
अदलहाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। एसीपी टोलवेज ने कहा कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read
29 Nov 2024 12:52 AM
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और पढ़ें