बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान पर विरोध जताते हुए सिटी क्लब में प्रदर्शन किया। मायावती के निर्देश पर प्रदर्शन में बयान वापसी और माफी की मांग की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में धरना रोकने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सिटी क्लब में सभा की।
गृहमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग : बसपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर पर दिए गए बयान को वापस लेने को कहा
Dec 25, 2024 01:25
Dec 25, 2024 01:25
कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन की योजना को प्रशासन ने रोका
बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने प्रदर्शन को रोक दिया और उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया। इसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने सिटी क्लब में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान व्यक्त की गई मांगें
धरना स्थल पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा
प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक सौंपा गया। इस पत्रक में अमित शाह के बयान को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई और मांग की गई कि इस मामले में उचित कदम उठाया जाए।
वक्ताओं ने दिया बयान
धरना प्रदर्शन में बसपा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सद्दाम राईन ने कहा कि गृहमंत्री का बयान न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं बल्कि पूरे समाज को आहत करता है। गुड्डू राम और राजकुमार भारतीने इसे बसपा के खिलाफ सोची-समझी रणनीति करार दिया और कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।दीपू तिवारी, यशवंत राव और माता पटेल ने गृहमंत्री के बयान को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि यह बसपा के समर्थकों के आत्मसम्मान पर हमला है।
आगे की रणनीति पर चर्चा
धरना प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने आगे की रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री माफी नहीं मांगते तो राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत होगी। बसपा के सभी कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर एकजुट हैं और इसके लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं।
बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध जताने का उद्देश्य
बसपा कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन न केवल गृहमंत्री के बयान के खिलाफ था, बल्कि यह पार्टी की एकजुटता और सामाजिक न्याय के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि वे अपने नेता मायावती और पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
Also Read
25 Dec 2024 04:23 PM
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें