पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

 मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं
UPT | इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से मिर्जापुर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोग।

Dec 25, 2024 17:58

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई।

Dec 25, 2024 17:58

Mirzapur News : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में दवा वितरण, जांच कैम्प और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 



स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न जांच और दवाओं का वितरण
इस स्वास्थ्य शिविर में मुख दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, बाल रोग, जोड़ों का दर्द, त्वचा रोग, बीपी, शुगर जैसी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई। इसके साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के शिविर बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी डॉक्टरों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस शिविर के आयोजन में मदद की।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को शाल देकर सम्मानित किया
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को शाल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टरों और विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया गया जिन्होंने अपनी सेवाएं दी। शिविर में प्रमुख योगदान देने वाले डॉक्टरों में डॉ. राहुल चौरसिया (अध्यक्ष), डॉ. अमित केसरवानी (प्रदेश प्रतिनिधि), डॉ. अमित यादव (सर्जन), डॉ. रश्मि बरनाल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा सराफ, शिशु विशेषज्ञ डॉ. शेफाली सराफ, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन राय, डॉ. शुरभि कसेरा (सीडीएच कन्वेयर), डॉ. राजेश यादव, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. शुभ्रा बरनवाल, डॉ. रिसब सिंह, डॉ. अभिजित कसेरा, चंदन यादव, सतीश यादव, शशांक सिंह, ऋषि त्रिपाठी आदि शामिल थे।

IDA के अध्यक्ष ने अतिथियों, डॉक्टरों और जनमानस का आभार व्यक्त किया 
IDA के अध्यक्ष डॉ. राहुल चौरसिया ने इस मौके पर आये हुए सभी अतिथियों, डॉक्टरों और जनमानस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और इंडियन डेंटल एसोसिएशन भविष्य में और भी ऐसे आयोजन करेगा। इस स्वास्थ्य शिविर ने मिर्जापुर जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का एक अनूठा अवसर दिया। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े :  IAS अफसर की प्रॉपर्टी पर दावेदारी का अनोखा मामला : तीन महिलाओं ने बताया खुद को पत्नी, सबके पास मैरिज सर्टिफिकेट, नोएडा अथॉरिटी की जांच जारी

Also Read