Mirzapur News : ड्यूटी पर जाते समय अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिरने से महिला सफाई कर्मी की मौत

ड्यूटी पर जाते समय अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिरने से महिला सफाई कर्मी की मौत
UPT | घायल मरीज की जाचं करते हए

Jul 16, 2024 18:53

हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव निवासी महिला सफाई कर्मी श्याम कली पत्नी हरि विश्वकर्मा संचारी रोग अभियान के तहत कार्यक्रम में ड्यूटी करने के लिए करौदिया गांव निवासी सफाई कर्मी देवनारायण पांडे की बाइक पर …

Jul 16, 2024 18:53

Mirzapur News : हालिया थाना क्षेत्र के तीता गांव स्थित फुलियरी मार्ग के पास मंगलवार की सुबह सात बजे के करीब करौंदिया गांव निवासी सफाई कर्मी देवनारायण पांडे की बाइक पर पीछे बैठकर संचारी रोग अभियान कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए जा रही 45 वर्षीय करौंदिया गांव निवासी महिला सफाई कर्मी की बाइक से गिरने की वजह से मौत हो गई मौके पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही महिला सफाई कर्मी को मृत घोषित कर दिया।

महिला सफाई कर्मी श्याम कली पत्नी हरि विश्वकर्मा संचारी रोग अभियान
हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव निवासी महिला सफाई कर्मी श्याम कली पत्नी हरि विश्वकर्मा संचारी रोग अभियान के तहत कार्यक्रम में ड्यूटी करने के लिए करौदिया गांव निवासी सफाई कर्मी देवनारायण पांडे की बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थी बाइक जैसे ही हलिया थाना क्षेत्र के तीता गांव के फुलियरी मार्ग के पास पहुंची की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसमें बाइक पर पीछे बैठी महिला सफाई कर्मी के दाहिने साइड कान तथा सर में गंभीर चोट लग गई। वहीं बाइक चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उठाते हुए परिजनों को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। मौके पर पहुंचे 102 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी दीपक कुमार ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने महिला सफाई कर्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। महिला सफाई कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

सूचना मिलने पर लोग शोर मचाने लगे 
सूचना पर विकासखंड के दर्जनों सफाई कर्मी अस्पताल पर पहुंचकर सोर सराबा करने लगे। मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों तथा सोर सराबा कर रहे सफाई कर्मियों को समझा बुझाकर शांत कराने में लगे रहे वहीं खंड विकास अधिकारी डॉ राजीव शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मौजूद सफाई कर्मियों से बातचीत कर उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों के पास पहुंचाने की बात कही मृत महिला सफाई कर्मी की नियुक्ति 12 नवंबर 2012 को हुई थी वर्तमान समय में महिला सफाई कर्मी की तैनाती विकासखंड हलिया के राजस्व गांव झगरहा में थी वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई करने में जुट गई

Also Read

पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

22 Dec 2024 05:02 PM

मिर्जापुर एक साथ दुनिया छोड़ गए मां-बेटा : पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें