प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के बजट के संबंध में रविवार को मिर्जापुर चर्चा करने आए प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी टोल प्लाजा मामले पर...
Mirzapur News : बोले प्रभारी मंत्री- जनता की सुनवाई ना करने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Jul 28, 2024 22:47
Jul 28, 2024 22:47
पीएम ने एक साथ कई मोर्चों पर काम किया है
मिर्जापुर जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी रविवार को मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के बजट को लेकर चर्चा करने के लिए पहुंचे थे। जिला कार्यालय बरौधा कचार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल की खूबियां बताते हुए कहा कि पीएम ने एक साथ कई मोर्चों पर काम किया है। हमारे देश के सांस्कृतिक अस्मिता स्थलों के विकास के साथ सैनिक क्षमता का विस्तार, नए उद्योगों की स्थापना, इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्यम सुविधाओं का विकास, अंतोदय की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और समाज के सभी लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा काम कर रहे हैं।
फरियादियों की सुनवाई तुरंत करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई को रहें तैयार
कहा कि हमारा देश भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए यह मजबूत बजट पेश किया गया है। देश के 140 करोड लोगों का ध्यान इस बजट में रखा गया है। आप देख सकते हैं कि 15 एम्स, 7 आईआईटी ,7 आईआईएम, 51 करोड़ जनधन खाते और 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता मिल चुकी है। इस दौरान वह टोल प्लाजा के सवाल पर वह कुछ नहीं बोले और तुरंत उठ गए। वहीं जब यह पूछा गया कि सपा और कांग्रेस यह आरोप लगा रही है कि पुलिस की वसूली का पैसा से ऊपर बैठे नेता मौज काट रहे हैं, तो गोल-मोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यहां कुछ पत्रकार साथियों ने तहसीलों में सुनवाई न होने की समस्या, पानी की टंकी की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है। मामले में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि थाना तहसील दिवस पर आए फरियादियों की सुनवाई तुरंत करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई को तैयार रहें।
Also Read
22 Nov 2024 10:13 PM
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हलिया देवरी मार्ग पर शुक्रवार को देर शाम दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गई। जबकि एक... और पढ़ें