Mirzapur News : महाकुंभ मेला की तैयारी का एडीजी जोन ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

महाकुंभ मेला की तैयारी का एडीजी जोन ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
UPT | विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते एडीजी जोन।

Dec 29, 2024 21:43

 महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के निरीक्षण में पहुंचे एडीजी जोन जीआरपी प्रकाश डी, एडीजी जोन ने मिर्जापुर, विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया...

Dec 29, 2024 21:43

Mirzapur News : महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के निरीक्षण में पहुंचे एडीजी जोन जीआरपी प्रकाश डी, एडीजी जोन ने मिर्जापुर, विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआईजी रेलवे, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के साथ एडीजी जोन जीआरपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। महाकुंभ मेले में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया। टिकट काउंटर, फूट ब्रिज, एस्केलेटर, खान - पान स्टाल आदि को भी देखा, यात्रियों से संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी होने पर रेलवे विभाग, जीआरपी आरपीएफ को सूचना देने की अपील किए। यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा के लिए राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ पुलिस के अलावा अन्य लोग पूरी तरह से मुस्तैद रहे।



यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष तैयारी
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी को लेकर जहां पूरा प्रदेश लगा हुआ है वहीं दिल्ली टू हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष तैयारी की जा रही है आज एडीजी जोन जीआरपी प्रकाश डी द्वारा अपने अधीनस्थ डीआईजी रेलवे, पुलिस अधीक्षक और टीम के साथ दोनों स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती में बड़ा ट्विस्ट : 4 जनवरी को प्रयागराज में होगा ऐतिहासिक निर्णय, जानें क्या बदलने वाला है

फूट ब्रिज, एस्केलेटर सहित अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण
मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रेल मार्ग से होने की संभावना को देखते हुए दोनों ही स्टेशन का महत्व बढ़ जाता है, ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको देखते हुए तैयारी की जा रही है। आज उसी का निरीक्षण किया गया है, सीसीटीवी कैमरा आरक्षण विंडो, टिकट काउंटर, खान-पान के स्टॉल फूट ब्रिज, एस्केलेटर सहित अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। एडीजी जोन ने यात्रियों से अपील भी किया कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में तुरंत अपने निकट जीआरपी आरपीएफ पुलिस को सूचना दीजिए।

ये भी पढ़ें : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिन में ट्रेन संचालन बंद : अयोध्या यार्ड का चल रहा निर्माण कार्य, यात्रियों को हो रही मुश्किलें
 

Also Read

नशे के लिए पैसा न देने पर दादा- दादी को कुल्हाड़ी से मार डाला, जानें पूरा मामला

4 Jan 2025 09:32 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर में सनसनीखेज वारदात : नशे के लिए पैसा न देने पर दादा- दादी को कुल्हाड़ी से मार डाला, जानें पूरा मामला

मिर्जापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किशोर ने रिश्तों का खून कर दिया, नशे के लिए परेशान किशोर ने रुपये नहीं देने पर दादा दादी को कुल्हाड़ी... और पढ़ें