कृषि मंत्री का मिर्जापुर में जोरदार स्वागत : कार्यक्रम में बोले- सपा काल में किसानों को मिलती थी लाठी, अब मिल रही सुविधाएं

कार्यक्रम में बोले-  सपा काल में किसानों को मिलती थी लाठी, अब मिल रही सुविधाएं
UPT | कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मिर्जापुर के कार्यक्रम में शामिल हुए

Sep 30, 2024 19:29

कछवा में पं. रामकिंकर उपाध्याय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों को जनहितकारी और किसानों के लिए लाभदायक बताया...

Sep 30, 2024 19:29

Short Highlights
  • मिर्जापुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
  • मंत्री ने प्रदेश सरकार की नीतियों को जनहितकारी बताया
  • किसानों को दिया आश्वासन 
Mirzapur News : मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवा में पं. रामकिंकर उपाध्याय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों को जनहितकारी और किसानों के लिए लाभदायक बताया। मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और अब उन्हें खाद, बीज और बिजली के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के लिए बाजार में खरीद की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि किसानों को पहले की तरह खाद और बीज के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के हालिया बयानों का जवाब देते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल की समस्याओं का जिक्र कर रहे हैं, जब किसानों को जरूरत का सामान नहीं मिल पाता था और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता था। मंत्री ने यह भी बताया कि उन दिनों किसानों को पुलिस की लाठियों का सामना भी करना पड़ता था।



धर्म के नाम पर देश का विभाजन
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धर्म के नाम पर देश के विभाजन की बात की और आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू धर्म स्थलों पर अशुद्धता फैलाने का काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि ये वही लोग हैं जो समाज में अमन-चैन की बजाय नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, जिससे समाज में विभाजन और असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है।

जनता को दी सलाह
इसके साथ ही सूर्य प्रताप शाही ने समाज में शांति और एकता की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि कुछ तत्व जनता को गुमराह करके देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे ऐसे तत्वों के खिलाफ एकजुट हों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करें।

ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में पूर्व प्रधान की हत्या से सनसनी : चुनावी रंजिश को लेकर वारदात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Also Read

यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

21 Nov 2024 09:00 PM

सोनभद्र जनजाति गौरव दिवस : यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें