मिर्जापुर विंध्याचल महायोजना-2031 : मंत्री आशीष पटेल ने जनता की सुनीं समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

मंत्री आशीष पटेल ने जनता की सुनीं समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
UPT | मंत्री आशीष पटेल ने क्षेत्रीय लोगों की सुनीं समस्याएं

Sep 16, 2024 00:26

मंत्री आशीष पटेल ने सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, मंत्री पटेल ने आए हुए लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना...

Sep 16, 2024 00:26

Short Highlights
  • मंत्री आशीष पटेल ने क्षेत्रीय लोगों से की मुलाकात
  • स्थानीय लोगों की सुनीं समस्याएं
  • सीएम योगी के सामने समस्याओं को प्रस्तुत करने का दिलाया भरोसा
Mirzapur News : मिर्जापुर में रविवार को अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्राविधिक शिक्षा तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, मंत्री आशीष पटेल ने आए हुए लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों तथा अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जन संवाद कार्यक्रम में, मिर्जापुर विंध्याचल महायोजना 2031 के अंतर्गत शामिल राजस्व ग्राम पड़रा हनुमान के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और सड़क को महायोजना 2031 के मानचित्र में शामिल नहीं किया गया है, जिससे उनकी सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है। 



समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
ग्रामीणों की समस्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मंत्री आशीष पटेल ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को सही तरीके से उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उठाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस बारे में जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने जानकारी प्रदान की।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के आशीर्वाद से खिले चेहरे : छोटे बच्चे आरव के जन्मदिन पर दिलाया पौधारोपण का संकल्प, दिया खास संदेश

Also Read

गंगा के कटान ने डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

19 Sep 2024 05:44 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर के गांवों के डूबने का खतरा : गंगा के कटान ने डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

मिर्जापुर के बिजर कला गांव की ग्रामीण महिलाओं ने गंगा नदी के कटान से प्रभावित अपने आशियानों को बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से गुहार लगाई और पढ़ें