Mirzapur News : धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती, माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती, माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
UPT | केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

Apr 14, 2024 23:42

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती भारत में हमेशा बड़े धूमधाम से मनाई गई। डॉ. भीम राव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते है। बाबा भीम राव...

Apr 14, 2024 23:42

Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती भारत में हमेशा बड़े धूमधाम से मनाई गई। डॉ. भीम राव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते है। बाबा भीम राव अंबेडकर कहते थे कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। इसलिए आप सभी अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दीजिए। उनकी शिक्षा से कोई समझौता मत कीजिये।" अपना दल एस की अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को नगर के घुरहुपट्टी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर शोषित सेवा समिति द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किया गया। 

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा साहेब सदैव कहा करते थे कि जो समाज अपने इतिहास को नहीं जानता, वह कभी इतिहास नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनके व्यक्तित्व का बखान केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होती है। पटेल ने कहा कि भारत की आज़ादी एवं संविधान के शिल्पकार के रूप में बाबा साहेब की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही, उसी की वजह से आज देश का वंचित समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। अनुप्रिया ने आह्वान किया कि हम बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें हम अपने जीवन में उतारें, ये जरूरी है। यही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र प्रसाद गौतम व संचालन राजेश गौतम, सतीश गौतम कालेश्वर चंदा, महेंद्र कुमार, कमलेश चंद, मंगल प्रसाद भारतीय, विजय कुमार, भगवान बाबू, लल्लन भगत, बंसीलाल, गुलाबचंद सोनकर, राम लखन, राम सागर सरोज सहित भाजपा और अपना दल एस के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Also Read

गिट्टी लादकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा, बुझा घर का चिराग

21 Dec 2024 06:18 PM

मिर्जापुर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत : गिट्टी लादकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा, बुझा घर का चिराग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया... और पढ़ें