मझवां सीट पर निषाद पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज पुष्पलता बिंद के पति हरि शंकर बिंद और संजय निषाद के बीच जुबानी जंग जारी हैं। हरिशंकर बिंद ने आवेदन फार्म....
Mirzapur News : हरिशंकर बिंद ने डॉ संजय निषाद को दिया चैलेंज, आवेदन फार्म दिखाया
Oct 28, 2024 20:39
Oct 28, 2024 20:39
निषाद पार्टी से टिकट न मिलने पर बगावत कर रहे पुष्पलता बिंद के पति के पैसे देने के आरोप को लेकर संजय निषाद ने कहा था साक्ष्य दें तो राजनीति से दूर हो जाऊंगा। इसको लेकर पुष्पलता बिंद के पति हरिशंकर बिंद ने आवेदन फार्म दिखाया। जिस पर पांच लाख रुपये लिखा है। कहा कि निषाद पार्टी नहीं, बल्कि एक कंपनी है। बेटा निषाद पार्टी का राष्ट्रीय नेता हैं और चुनाव कमल के निशान पर लड़ते हैं।
ये भी पढ़ें : Ballia News : सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय साहित्य समारोह-2024 का हुआ भव्य आयोजन, शामिल हुए देशभर के साहित्यकार
जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा
मझवां विधानसभा उपचुनाव सीट पर निषाद पार्टी से दावेदारी कर रही पुष्पलता बिंद के पति हरिशंकर बिंद और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संजय निषाद ने पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। नौकरी के नाम पर समाज के लोगों से पैसा ले रखा है जेल भी जा चुका है। संजय कुमार निषाद बयान के बाद हरिशंकर बिंद ने चैलेंज के साथ पलटवार किया है।
ये भी पढ़ें : खुशियों का माहौल बना जंग का मैदान : शादी समारोह में छुआरे को लेकर चले लात-घूंसे, पुलिस पहुंची तो भागे लोग
पार्टी का आवेदन शुल्क फॉर्म दिखाया
हरिशंकर बिंद ने संजय निषाद के पार्टी का आवेदन शुल्क फॉर्म दिखाया। जिसमें पांच लाख रुपये लिखा हुआ है । साथ ही 10 लाख रुपए संजय निषाद के कमरे में जाकर दिया हूं वह सीसीटीवी निकलवाए, मिर्जापुर में जितने कार्यक्रम हुए हैं उनके बेटे और वह कार्यक्रमों में आए हैं जो तस्वीरों में दिख रहे हैं. उनके पार्टी के पदाधिकारी जो आते थे विदाई के नाम पर ले गए हैं। उसका ट्रांजैक्शन स्क्रीन शॉट है. वह हमें जेल जाने की बात कह रहे हैं जन्म से लेकर आज तक एक घंटे के लिए भी मैं जेल गया हूं तो मैं चैलेंज कर रहा हूं वह प्रूफ कर दें तो जो कहेंगे हम मान जाएंगे ।
पूर्व राज्य मंत्री समाजवादी पार्टी कैलाश चौरसिया से मेरा संबंध बिजनेस बताते हैं तो मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है । हम बसपा में थे वह सपा में है। कितना झूठ बोलेंगे संजय निषाद यह तो समाज सुन रहा है और देख रहा है।
ऐसे इंसान को मुझसे कोई मतलब नहीं
संजय निषाद के बयान के बाद नाराज हरिशंकर बिंद ने घर पर लगे संजय निषाद के तस्वीर को हटा दिया है। कहा जिसको मैं भगवान मानता था वह दु:ख दिया है। ऐसे इंसान को मुझसे कोई मतलब नहीं है। समाज को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। हमें खजाने की चाभी दिखाते दिखाते हमारे खजाने को ही लूट लिया।
आंसुओं को पोछने का काम करेंगे
हरिशंकर बिंद ने दु:खी मन से कहा कि टिकट न मिलने पर हमारा पूरा परिवार और हमारे समर्थक दु:खी हैं। मेरा जो पीड़ा था हमने कह दिया है । हम संजय निषाद से लड़ने नहीं आए हैं। हम उनके असलियत को समाज से बताया है। हम इस स्थिति में नहीं है कि हम जाकर किसी पार्टी का प्रचार करें। हमारे लोग क्षेत्र में बुला रहे हैं जाएंगे उनसे मिलेंगे उनके आंसुओं को पोछने का काम करेंगे। चुनाव नजदीक आने पर बात करेंगे और बैठकर निर्णय लेंगे। अंतिम क्षण तक समाज के लिए लड़ते रहेंगे।
मैनेज करके चुनाव लड़ा जाता है
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद को कौन नहीं जानता है जब तीन साल पहले एक न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। चैनल पर चलने पर संजय निषाद बेनक़ाब हुए थे। उन्होंने कहा था मैनेज करके चुनाव लड़ा जाता है। खुद उन्होंने कहा था कि जितनी सीट मांगी जाती है उसमें से कुछ पर बीजेपी लड़ती हैं कुछ हमारे सिंबल पर लड़ते हैं। सभी सीटों को बेचने का काम किया जाता है।
Also Read
14 Nov 2024 09:05 PM
मिर्जापुर के अहरौरा थाने पर तैनात पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने एसपी को पत्रक सौंपकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। और पढ़ें