मिर्जापुर जिले में मुर्दाघर के लापरवाही के कारण एक शव का दो बार दाह संस्कार किया गया। यह मामला तब सामने आया जब मध्य प्रदेश के सिंगरौली से आए परिजनों को अपने मृत रिश्तेदार का शव नहीं मिला...
Mirzapur News : मुर्दाघर की बड़ी लापरवाही, एक शव का दो बार कर दिया दाह संस्कार
Jan 05, 2025 19:17
Jan 05, 2025 19:17
शव गायब होने पर पुलिस से किया संपर्क
गुलेश बिंद की मौत गुरुवार को सड़क हादसे में हुई थी, जबकि सिंगरौली के अमिश कुमार गुप्ता की मौत 2 जनवरी को ट्रेन से गिरकर हुई थी। अमिश का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था, जहां पर गुलेश के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। हालांकि, इस दौरान किसी ने शव का चेहरा नहीं देखा। पोस्टमार्टम के बाद, वह शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़े। लेकिन शनिवार को सिंगरौली से आए अमिश के परिजनों ने शव गायब पाया और पुलिस से संपर्क किया।
परिजनों ने मुर्दाघर के कर्मचारियों पर लगाया आरोप
पुलिस ने परिजनों को श्मशान घाट तक घुमा कर बताया कि उनके रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान यह खुलासा हुआ कि पड़री क्षेत्र के लोग गलती से अमिश का शव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार चौबे घाट में कर चुके थे। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने मुर्दाघर के कर्मचारियों के खिलाफ आरोप लगाए और मामले की जांच की मांग की। जांच में यह भी पता चला कि शव की अदला-बदली पोस्टमार्टम हाउस में हुई थी।
शव गायब होने पर परिजनों ने किया हंगामा
मुर्दाघर से शव के गायब होने पर परिजनों ने हंगामा किया और मामले का खुलासा हुआ। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस में गुलेश का शव परिजनों का इंतजार कर रहा था। अब परिजनों को तीन दिन बाद शव प्राप्त हुआ और वे फिर से अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। इस मामले ने पोस्टमार्टम हाउस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है।
परिजनों को हुई परेशानी
अमिश कुमार गुप्ता सिंगरौली के जरहा गांव का निवासी था और लुधियाना में काम करता था। वह ट्रेन से घर लौट रहा था, जब वह चुनार थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ। उसके परिजनों को जब शव नहीं मिला और यह पता चला कि दूसरे परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, तो वे बहुत परेशान हुए।
ये भी पढ़ें- भारत का पहला बीटा किड : नए जेनरेशन के पहले बच्चे ने कहां लिया जन्म, जानिये क्या रखा गया नाम
Also Read
6 Jan 2025 03:48 PM
गांजा तस्करी के क्षेत्र में मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध गांजा सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गांजा तस्करों पर नकेल कसी और पढ़ें