Mirzapur News : मंझवा उपचुनाव में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान, कहा- हमारा गठबंधन किसी पार्टी से नहीं जनता से है

मंझवा उपचुनाव  में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान, कहा- हमारा गठबंधन किसी पार्टी से नहीं जनता से है
UPT | सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान

Jul 28, 2024 23:22

मझवां विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चन्द्र शेखर आज़ाद ने प्रत्याशी उतारने का एलान किया। उन्होंने कहा कि अब निजी क्षेत्र में आरक्षण देने...

Jul 28, 2024 23:22

Mirzapur News : मझवां विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चन्द्र शेखर आज़ाद ने प्रत्याशी उतारने का एलान किया। उन्होंने कहा कि अब निजी क्षेत्र में आरक्षण देने का समय आ गया है। केंद्र सरकार सदन में बिल लाकर एससी एसटी और पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला। विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए मझवां विधान सभा क्षेत्र के पड़री बाजार स्थित श्रीनेत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वोटरों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन किसी पार्टी से नहीं जनता से है। उपचुनाव में अपने बलबूते पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नौजवान बेरोजगारी से परेशान है, पेपर लीक हो रहे हैं। महिलाओं पर जुर्म किया जा रहा है । सरकार आपस में उलझी है। जनता की ओर नहीं देख रही है । 

आरक्षण का प्रावधान किया जाए
उन्होंने कहा कि सरकार को सबक सिखाने का काम उपचुनाव में करेंगे। हम लड़ाई लड़ रहे हैं। कमजोर वर्गों को सम्मान का जीवन मिले। देश में समानता के लिए निजी क्षेत्र मे आरक्षण करने का समय आ गया है। केंद्र की सरकार जो बिल बनाए उसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाए। 

केंद्र ने उत्तर प्रदेश के साथ छलावा किया
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को बजट में क्या मिला। केंद्र ने उत्तर प्रदेश के साथ छलावा किया है। उपचुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी तय करेगी। कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद को धनुष बाण और गौतम बुद्ध की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया।

Also Read

मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 06:07 PM

मिर्जापुर Madhyavan by-election : मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें