Mirzapur News : मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए डीएम बनी शिवांशी द्विवेदी और लक्ष्मी रत्न मौर्या, जिलाधिकारी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए डीएम बनी शिवांशी द्विवेदी और लक्ष्मी रत्न मौर्या, जिलाधिकारी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
UPT | जिलाधिकारी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

Oct 08, 2024 20:46

मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन का जिलाधिकारी बनी छात्राओं ने कहा कि उन्हें भविष्य में...

Oct 08, 2024 20:46

Mirzapur News : मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन का जिलाधिकारी बनी छात्राओं ने कहा कि उन्हें भविष्य में इसी चेयर पर बैठना हैं, ताकि वह महिलाओं और बालिकाओं के लिए कुछ का सके। हाईस्कूल एवं इंटर की छात्राओं ने फरियादियों की समस्या सुना।



अधिकारियों को दिया ये निर्देश
मिशन शक्ति के तहत उन्हें सरकार की मंशा के अनुरूप एक दिन का डीएम बनी शिवांशी द्विवेदी एवं लक्ष्मी रत्न मौर्या ने प्रसन्नता जताया। मिर्जापुर जनपद में एक दिन की दो छात्राओं को जिलाधिकारी बनाया गया।  कार्यालय में बैठकर फरियादियों की एक साथ समस्या सुनी। लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। जिले के दो मेधावी छात्राओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी की कमान संभाली। दोनों छात्राएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची तो जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । अपनी कुर्सी पर छात्राओं को बैठाया। डीएम प्रियंका निरंजन बगल की कुर्सी पर बैठी। डीएम की कुर्सी पर बैठकर दोनों छात्राओं ने फरियादियों की समस्या को सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मिशन शक्ति अभियान का 5 वां चरण प्रारंभ
एक दिन की जिलाधिकारी बनी शिवांशी द्विवेदी और लक्ष्मी रतन मौर्य दोनों छात्राओं ने बताया कि मुझे महिला सशक्तिकरण के तहत एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया है। इस पद पर बैठकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। आगे चलकर कुछ अच्छा करना चाहती हूं। लोगों से कहूंगी कि वह अपने बेटियों को पढ़ाएं, उन्हें योग्य बनाएं। जिस जनपद की जिलाधिकारी बनूंगी, वहां की लड़कियों की मदद करना चाहूंगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का 5 वां चरण प्रारंभ हो चुका है। इसी के तहत दो मेधावी छात्राओं को हमने एक दिन का जिलाधिकारी बनाया। बालिकाओं को एहसास कराया गया कि आप मेहनत करेंगे तो आप ऊंचे से ऊंचे पदों पर और बड़ी से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। रास्ते में कोई बाधा नहीं आएगी।

Also Read

तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

22 Dec 2024 01:10 AM

मिर्जापुर Mirzapur News : तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मिर्जापुर में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा... और पढ़ें