Mirzapur News : तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया उद्घाटन
UPT | केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल।

Dec 22, 2024 01:19

मिर्जापुर में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा...

Dec 22, 2024 01:19

Mirzapur News : मिर्जापुर में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस किसान मेला से जनपद के किसान काफी लाभान्वित होंगे और उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी 



मेले में तमाम स्टाल लगाए गए
मिर्जापुर के विसुन्दरपुर में तीन दिवसी विराट किसान मेला का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में किसी विभाग के द्वारा तमाम स्टाल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत

 जनपद के किसान होंगे लाभान्वित
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस प्रदर्शनी से हमारे जनपद के किसान काफी लाभान्वित होंगे, उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी मिलेगी। साथ ही वह इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा पाएंगे। इसकी भी जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से मिलेगी। प्रदर्शनी के बाद केंद्रीय मंत्री ने दिशा की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें उन्होंने जाना कि सरकार की तमाम योजनाओं को जनपद में कैसे क्रियान्वित किया जा रहा है और उनकी क्या प्रगति है। 
 

Also Read