मिर्जापुर के ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा वनक्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार करने आए शिकारी हथियार छोड़कर फरार हो गए।गश्त कर रही टीम ने शिकारी समूह को देख जंगल में पीछा किया। वह अंधेरे का फायदा उठाकर शिकारी मध्यप्रदेश के जंगलों की ओर भागने में सफल रहे।
वन विभाग की टीम को देखते ही शिकारी बंदूकें छोड़कर भागे : जंगल में फेंके गए हथियार व अन्य सामग्री बरामद
Nov 11, 2024 17:14
Nov 11, 2024 17:14
बबुरा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर पांच में गश्त पर थी
वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल, प्रताप सिंह, दिनेश तिवारी और नन्हकू की टीम बबुरा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर पांच में गश्त पर थी। जैसे ही वे भैसोड़ बलाय पहाड़ और बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के पास पहुंचे, तो वहां शिकार की योजना बना रहे सात शिकारी वन विभाग की टीम को देखकर घबरा गए। भागते समय उन्होंने झाड़ियों में दो जिरायती बंदूक, नंगा तार, खाली शीशियां और बांस की फट्टियां फेंक दीं।
टीम ने शिकारियों का पीछा किया
वन विभाग की टीम ने शिकारियों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें पकड़ने में असफल रही। इस घटना के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि सात अज्ञात शिकारियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़े : चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती : कहा- हिम्मत है तो वो निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाए, सरकार पर गुंडागर्दी के लगाए आरोप
Also Read
24 Nov 2024 08:14 PM
मिर्जापुर की मझवां सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की प्रत्याशी ज्योति बिंद को 4836 वोटों से हराया... और पढ़ें