मिर्जापुर में पेट्रोल पंप लूटकांड : मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट का पैसा और हथियार बरामद

मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट का पैसा और हथियार बरामद
UPT | पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Dec 04, 2024 19:50

लालगंज क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए...

Dec 04, 2024 19:50

Mirzapur News : लालगंज क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए, जबकि एक अन्य आरोपी को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह है पूरी घटना
घटना 1 दिसंबर की रात की है, जब थाना लालगंज क्षेत्र स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कैश काउंटर से 59,040 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और एसओजी व थाना पुलिस को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।



मुठभेड़ और गिरफ्तारियां
4 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम पगार से एक आरोपी रोशन पटेल को गिरफ्तार किया। इसी दौरान अन्य दो आरोपियों, विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल और नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा, को चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। भागने की कोशिश में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया।

बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 59,040 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एक कटारी और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।

Also Read

 मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

25 Dec 2024 04:23 PM

मिर्जापुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें