भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर में काम करने वाली एक नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में जेल में बंद विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेगम ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है...
जाहिद बेग मामला में 21 नवंबर को सुनवाई : फरार विधायक पत्नी ने जमानत के लिए लगाई गुहार, हाईकोर्ट ने दिया दो दिन का समय...
Nov 19, 2024 13:29
Nov 19, 2024 13:29
यह भी पढ़ें- Bhadohi News : सपा विधायक के घर कुर्की, पत्नी सीमा बेग के फरार होने पर पुलिस ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
पत्नी के उपस्थित न होने पर कुर्की का आदेश
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की। टीम ने विधायक आवास में रखे घरेलू सामनों की कुर्की की। विधायक की पत्नी सीमा बेग के फरार होने और नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर न्यायालय ने कुर्की का आदेश दिया था।
यह है पूरा मामला
बता दें कि 14 सितंबर 2024 को भदोही जनपद के भदोही थाने में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और उनके बेटे के खिलाफ नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 9 सितंबर 2024 को सामने आया, जब विधायक के घर में नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी। पुलिस ने विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे जईम को गिरफ्तार कर लिया था। पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया गया, और इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर किया था। वहीं, विधायक की पत्नी सीमा बेग अभी तक फरार हैं।
प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं विधायक
समाजवादी पार्टी के विधायक इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं जबकि उनका बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद हैं। दूसरी तरफ कोर्ट ने 6 अक्टूबर को नोटिस जारी करते हुए फरार चल रही विधायक की पत्नी सीमा बेग को 15 अक्टूबर तक उपस्थित होने का आदेश दिया था। न्यायालय की नोटिस के बाद सीमा बेग के उपस्थित न होने पर 14 नवंबर को कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सोमवार को विधायक आवास पहुंची टीम ने विधायक आवास के घरेलू सामानों का कुर्क किया। कुर्की के दौरान कोतवाली अश्वनी त्रिपाठी, विवेचक कमलेश कुमार के साथ महिला और पुरुष पुलिस टीम मौजूद रही।
धारा-209 के तहत मुकदमा दर्ज
न्यायालय के आदेश की अवहेलना के मामले में पुलिस ने सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग पर धारा-209 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विवेचक कमलेश कुमार की तहरीर पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना के मामले में मुकामद दर्ज किया गया है। पुलिस टीम सपा विधायक के आवास पर देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई करती रही। करीब दो बजे शुरू हुई कुर्की की कार्रवाई में शाम छह बजे तक दो वाहनों से सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। वहीं तीसरे वाहन में सामान लादे जा रहा थे। बताया जा रहा है कि पुलिस करीब तीन वाहनों से विधायक आवास के सामनों को जब्त किया।