आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने भदोही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला बोला...
टीएमसी नेता ने भाजपा को घेरा : जाहिद बेग पर कार्रवाई को बताया द्वेषपूर्ण, 2027 का चुनाव जीतने का किया दावा
Nov 07, 2024 13:31
Nov 07, 2024 13:31
योगी सरकार पर एनकाउंटर को लेकर तीखा हमला
ललितेशपति त्रिपाठी ने योगी सरकार पर एनकाउंटर को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में अब स्थिति यह हो गई है कि एक एनकाउंटर को दूसरे एनकाउंटर से संतुलित किया जा रहा है। शासन का मुख्य कार्य न्याय सुनिश्चित करना होता है, लेकिन योगी सरकार ने पुलिस को इतनी छूट दे दी है कि अब वे जैसे नरभक्षी बन गए हैं।" इसके साथ ही त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने कानून के शासन की अहमियत पर जोर दिया है, न कि शासन द्वारा बनाए गए कानूनों पर।
विधानसभा चुनाव को लेकर किया दावा पेश
ललितेशपति त्रिपाठी ने यूपी में होने वाले आगामी उपचुनावों और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनावों में भी जीत हासिल करेगी और 2027 में सत्ता में आने में सफल रहेगी। त्रिपाठी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी सरकार 11 साल से और योगी सरकार 8 साल से महंगाई के कारण जनता को परेशान कर रही है। अब तो रोजमर्रा की चीजों को पूरा करना भी लोगों के लिए एक लग्जरी बन गया है।"
जाहिद बेग पर की गई कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया
भदोही में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जाहिद बेग के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर ललितेशपति त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई द्वेषभावना से प्रेरित थी। त्रिपाठी ने बताया कि जब वह नैनी जेल में जाहिद बेग से मिलने गए, तो प्रशासन ने उन्हें एलआईयू रिपोर्ट का हवाला देते हुए मिलने से रोक दिया। इस पर त्रिपाठी ने कहा, "हम इन हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं।"
बीजेपी पर चुनावी बेईमानी का आरोप
ललितेशपति त्रिपाठी ने बीजेपी पर चुनावी बेईमानी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग के नियमों को नजरअंदाज करते हुए भदोही के वर्तमान सांसद की उम्मीदवारी को प्रशासनिक मिलीभगत से वैध करार दिया। त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर अपनी याचिका में सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी अपने चुनावी जीत को सिस्टम का उपयोग करके प्राप्त करती है।
Also Read
22 Nov 2024 06:07 PM
मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें