हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक कारोबारी को डरा-धमका कर दो लाख तीस हजार रुपये वसूले। यह राशि उसने गूगल पे के माध्यम से प्राप्त की थी।
सिपाही ने खुद को बताया SOG का अधिकारी : भदोही के कारोबारी से वसूले 2.30 लाख रुपये, गिरफ्तार
Jul 31, 2024 14:22
Jul 31, 2024 14:22
खुद को बताया SOG का अधिकारी
सूत्रों के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप भदोही के सुरियावां थाने पर तैनात था। उसने 25 अप्रैल को वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास मैनपुरी निवासी गिरीश को गिरफ्तार किया और उसे गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद, गिरीश से रिश्वत के रूप में दो लाख तीस हजार रुपये की मांग की। सुरेंद्र प्रताप ने खुद को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का अधिकारी बताते हुए गिरीश को डराया और अपने एक परिचित के गूगल पे खाते पर पैसे मंगवाए।
हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
गिरीश की पत्नी ने इस मामले की शिकायत आईजीआरएस (Intergovernmental Response System) पर की, जिससे मामले की जांच शुरू हुई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप के खिलाफ धारा-420 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों द्वारा मामले को दबाए रखने का प्रयास
हाल ही में बलिया में ट्रकों से वसूली के चलते कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। विभागीय जांच के बाद, यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। मामला स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा शुरू में दबाए रखने का प्रयास किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करवाई गई।
Also Read
14 Jan 2025 11:52 PM
6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें