भदोही जिले में शिक्षा क्षेत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 50 से कम छात्रों वाले 16 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है...
भदोही में 16 सरकारी स्कूल होंगे बंद : 50 से कम छात्रों वाले विद्यालयों चिह्नित, शिक्षा विभाग ने निदेशालय भेजा पत्र
Nov 01, 2024 16:27
Nov 01, 2024 16:27
50 से कम छात्रों वाले स्कूलों का होगा विलय
जिले में वर्तमान में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय कार्यरत हैं, जहां लगभग 1.67 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों के लिए करीब 5200 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र तैनात हैं। हालांकि, नए शिक्षा सत्र में नामांकन बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद कई विद्यालयों में छात्र संख्या में वृद्धि नहीं हुई। इस स्थिति को देखते हुए कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
क्या बोले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इन 16 विद्यालयों के बच्चों को समायोजित विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि शिक्षकों और संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके। समायोजन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पास के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, इस समायोजन में कुछ बच्चों की दूरी बढ़ने और संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
Also Read
21 Nov 2024 09:00 PM
चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें