सपा विधायक जाहिद बेग के मकान पर संकट के बादल छा गए हैं। जांच में पता चला है कि उनका मकान निजी तालाब की जमीन पर स्थित है...
जेल में जाहिद बेग, खतरे में मकान : सपा नेता ने तालाब की जमीन पर बनाया घर, जांच में जुटा प्रशासन
Sep 27, 2024 17:10
Sep 27, 2024 17:10
तालाब की जमीन पर बने मकान पर संकट
बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और दूसरी नाबालिग की बरामदगी के मामले में जेल में हैं। भदोही के मालिकाना मोहल्ले में उनका तीन मंजिला आलीशान मकान है, जिसे लेकर पहले शिकायत की गई थी कि यह निजी तालाब की भूमि पर बना है। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह मकान स्थित है, वहां जमींदारी इवोल्यूशन लागू नहीं है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले वहां एक तालाब था, जो किसी निजी व्यक्ति के नाम पर था और अब उस पर विधायक का मकान बना है। मामला न्यायिक प्रक्रिया में है और इसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बेदखली की प्रक्रिया के बाद मकान हटाने की कार्रवाई की जाती है।
जानिए पूरा मामला
रविवार की रात को भदोही नगर के मालिकाना मुहल्ले स्थित विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर एक 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने क्षेत्र में तहलका मचा दिया और स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। आत्महत्या के बाद श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति और जिला प्रोबेशन विभाग की एक टीम गठित की गई। जिन्होंने घटना की जांच की। जांच के दौरान सर्रोईं गांव की एक किशोरी को बरामद किया गया। जो विधायक दंपति के घर पर काम करती थी। किशोरी का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसका बयान दर्ज किया गया। इसके बाद उसे प्रयागराज स्थित बाल संरक्षण गृह भेजा गया, ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पीसी उपाध्याय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रम विभाग के अधिकारियों को विधिक कार्रवाई की सिफारिश की। उन्होंने लिखा कि विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएं। इस संस्तुति के आधार पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने देर रात को भदोही कोतवाली में विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ श्रम, और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
पिछले नौ वर्षों से काम कर रही थी किशोरी
मुकदमे में आरोप है कि आत्महत्या करने वाली किशोरी पिछले नौ वर्षों से विधायक के घर पर काम कर रही थी और उसे उचित वेतन या मानवीय व्यवहार नहीं मिलता था। उसे शारीरिक मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उसने मुंबई भागने की योजना बनाई थी। लेकिन दूसरी नौकरानी मोनी की सलाह पर उसने ऐसा नहीं किया।
Also Read
22 Nov 2024 06:07 PM
मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें