वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला वैष्णो मंदिर के बीच बनकर तैयार हुए रेलवे ओवरब्रिज को नौ माह बाद भी चालू नही किया गया था...
राहत की खबर : लंबे इंतजार के बाद सोनभद्र में बग्घानाला रेलवे ओवरब्रिज से यातायात शुरू
Apr 03, 2024 18:05
Apr 03, 2024 18:05
जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि नौ माह तेरह दिन पूर्व चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर पुल संख्या 382 आरओबी पुल में दरार आ जाने के कारण 19 जून से इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। उसके बाद शक्तिनगर, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार की ओर जाने वाले यात्री वाहन समेत भारी वाहन गजराज नगर से घूमकर खनन क्षेत्र की सड़क से होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचते थे। इसी तरह वाराणसी की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को डाला-ओबरा संपर्क मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था। परिवर्तित मार्ग में वाहन खराब होने के बाद घंटों जाम लग जाता था। अब लोगों के आवागमन की समस्या से निजात मिल गई।
गड्ढों में तब्दील हुआ परिवर्तित मार्ग
ओवर ब्रिज से बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद कम क्षमता वाले परिवर्तित मार्ग की स्थिति खस्ता हाल हो गई थी। गजराज नगर से लेकर डाला लाल बत्ती चौराहे तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने ज़िम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। मंगलवार से पुल शुरू होने के बाद लोगों को इस परेशानी से राहत मिलेगी।
Also Read
21 Jan 2025 09:02 PM
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित सलखन में मंगलवार की शाम सात करीब 7: 30 बजे बजे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार और अनियंत्रित टेलर वाहन... और पढ़ें