Sonbhadra News : अंतिम दिन 15 नामांकन पत्रों की बिक्री, 8 अप्रैल को होगा मतदान

अंतिम दिन 15 नामांकन पत्रों की बिक्री, 8 अप्रैल को होगा मतदान
UPT | 15 फर्मों की बिक्री

Apr 03, 2024 18:02

3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी और उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी जाएगी...

Apr 03, 2024 18:02

Sonbhadra News (ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी) : दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2024-25 में नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन कुल 15 नामांकन फॉर्म जमा किए गए हैं, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विष्णुकांत तिवारी, शिवशंकर प्रसाद और प्रदीप कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अरविन्द कुमार यादव व महेंद्र जायसवाल ने नामांकन किया । उपाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार यादव और सचिव पद के लिए राजेंद्र प्रसाद व अनूप श्रीवास्तव न अपना-अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया है।

8 अप्रैल को होगा मतदान
बता दें कि 3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी और उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा, मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार, गर्वर्निंग काउंसिल वरिष्ठ पद हेतु नागेंद्र नाथ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु पंकज कुमार, गर्वनिंग काउन्सिल राकेश कुमार, आदर्श कुमार, भीम कुमार तथा अभिनय कुमार ने नामांकन दाखिल किया हैं।

कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल
सहायक चुनाव अधिकारी जवाहर लाल, मनोज मिश्रा, अंजनी सिंह व रामनरेश ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद संभावना हैं कि अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए ही चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी। शेष पदों पर लगभग निर्विरोध निर्वाचन हो सकता हैं।

Also Read

राबर्ट्सगंज करमा और चतरा के 40 विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को किया सचेत

26 Jul 2024 09:04 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : राबर्ट्सगंज करमा और चतरा के 40 विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को किया सचेत

राबर्ट्सगंज करमा और चतरा के 40 विद्यालयों का बीएसए अजीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया,इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति सचेत भी किया... और पढ़ें