Sonbhadra News : आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलसे, अस्पताल में उपचार जारी

आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलसे, अस्पताल में उपचार जारी
UPT | symbolic

Sep 06, 2024 00:19

विकास खंड नगवा में गुरुवार को अलग अलग स्थानों पर गरज तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित पांच लोग झुलस गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां उपचार जारी है।

Sep 06, 2024 00:19

Sonbhadra News : विकास खंड नगवा क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सौभाग्य से सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह है पहली घटना 
पहली घटना रायपुर थाना क्षेत्र के पियरी गांव में हुई, जहां 59 वर्षीय झुपरी देवी पत्नी मोलई दोपहर करीब तीन बजे खेत में बकरी चरा रही थीं। अचानक गरज और तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से झुपरी देवी इसकी चपेट में आ गईं। परिवार के सदस्यों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। 

यह है दूसरी घटना 
दूसरी घटना माची थाना क्षेत्र के सुअरसोत गांव में हुई, जहां चार किशोर तालाब में मछली पकड़ने गए हुए थे। राहुल (16 वर्ष), इन्द्रजीत (17 वर्ष), किशन (15 वर्ष), और संदीप (17 वर्ष) सभी गांव के बाहर तालाब के पास थे, जब अचानक करीब 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से वे घायल हो गए। बिजली गिरने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत ही उनके परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले गए। 

ग्रामीणों में डर का माहौल
इस क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं मानसून के दौरान अक्सर होती रहती हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहता है। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी और सावधानियों के बावजूद, ऐसी घटनाएं अप्रत्याशित रूप से होती हैं। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की गंभीरता को समझते हुए खुले स्थानों पर जाने से बचें और आकाशीय बिजली से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Also Read

फेमस होने से पहले ही मिर्जापुर पुलिस ने किया केस दर्ज, जानें लड़की ने किया क्या...

14 Jan 2025 11:52 PM

मिर्जापुर रील बनाने ऐसा का जुनून! : फेमस होने से पहले ही मिर्जापुर पुलिस ने किया केस दर्ज, जानें लड़की ने किया क्या...

6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें