अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व जिला कार्य समिति सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रमुख मार्गदर्शक सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम…
Sonbhadra News : तीन दिवसीय योग शिविर का मंडी योग समिति में हुआ भव्य शुभारंभ
Jun 18, 2024 21:24
Jun 18, 2024 21:24
- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा विविध आयोजन
- 23 जून को होगा सहभोज कार्यक्रम
Sonbhadra News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व जिला कार्य समिति सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रमुख मार्गदर्शक सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक व विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव के द्वारा मंगलवार को सुबह दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ।
तीन दिवसीय योग शिविर व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग करें
महामंत्री अजय कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी योग साधकों से निवेदन किया कि,सभी लोग अपने-अपने परिवार व नजदीकियों के साथ तीन दिवसीय योग शिविर व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग कर अपने आप को निरोग बनावे, तथा सभी के पास एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध है। सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक के द्वारा अपने सभी ग्रुप में तथा सभी के व्यक्तिगत नंबर पर फोन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए आमंत्रित करें।
23 जून रविवार को सहभोज कार्यक्रम रखा गया
बैठक में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत , किसान सेवा समिति के सभी वरिष्ठ मार्गदर्शक ,संरक्षक, संयोजक , पदाधिकारी, योग शिक्षक, योग साधक उपस्थित आकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार रखे। तीन दिवसीय योग शिविर 18-6- 2024 से 20- 6-2024 तक व 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 23 जून रविवार सहभोज कार्यक्रम रखा गया।
पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, संरक्षक शेष मणी तिवारी, मार्गदर्शक चंद्र बहादुर सिंह ,रामसेवक पांडेय ,विनोद कुमार मिश्रा, नागेंद्र नाथ चौबे, अभय नारायण सिंह, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, हेमंत जैन, शिवनाथ मेहता, डॉक्टर मनोज चौधरी, पन्नालाल सोनी, राजेश कुमार,गोविंद नारायण सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, रामबाबू, रूपनारायण सिंह, पुरुषोत्तम प्रजापति, पंचम कुमार समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।
Also Read
6 Jan 2025 03:48 PM
गांजा तस्करी के क्षेत्र में मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध गांजा सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गांजा तस्करों पर नकेल कसी और पढ़ें