हाल ही में सोनभद्र जिले के खनन क्षेत्र में खनन विभाग की टीम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के बाद विभाग की किरकिरी हुई थी...
Sonbhadra News : ओवरलोड वाहनों पर पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, चेतावनी जारी
Dec 30, 2024 01:44
Dec 30, 2024 01:44
पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
ओबरा सीओ हर्ष पाण्डेय और खनन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में यह अभियान बग्घानाला क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान कई वाहनों की जांच की गई और ओवरलोड पाए गए चार वाहनों का चालान किया गया। साथ ही, पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि ओवरलोड वाहन भविष्य में पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी
विभाग की ओर से यह सख्त हिदायत दी गई है कि ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोकने के लिए अब पूरी तरह से सख्ती बरती जाएगी। पुलिस और खनन विभाग का मानना है कि यदि वे खनन क्षेत्र में ही ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगा देंगे, तो इससे वाहन चालकों में डर पैदा होगा और वे कानून को अपने हाथ में लेने की गलती नहीं करेंगे।
खनन विभाग ने सख्त हिदायत दी
इस कार्रवाई से यह उम्मीद जताई जा रही है कि ओबरा और आसपास के क्षेत्रों में ओवरलोड वाहनों के कारण होने वाले जाम की समस्या पर भी काबू पाया जा सकेगा। खासकर मारकुंडी क्षेत्र में रात के समय लगने वाले जाम से राहत मिल सकती है। पुलिस और खनन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण पाने के साथ ही खनन क्षेत्र में अनुशासन भी स्थापित होगा।
Also Read
4 Jan 2025 09:32 PM
मिर्जापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किशोर ने रिश्तों का खून कर दिया, नशे के लिए परेशान किशोर ने रुपये नहीं देने पर दादा दादी को कुल्हाड़ी... और पढ़ें