Sonbhadra News : नवागत डीएम ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले एआरटीओ प्रशासन और प्रवर्तन, नोटिस जारी

नवागत डीएम ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले एआरटीओ प्रशासन और प्रवर्तन, नोटिस जारी
UPT | डीएम ने निरीक्षण किया।

Jul 23, 2024 00:13

नवागत जिलाधिकारी बी एन सिंह ने सोमवार सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, एआरटीओ प्रशासन…

Jul 23, 2024 00:13

Sonbhadra News : नवागत जिलाधिकारी बी एन सिंह ने सोमवार सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर ए०आर० टी० ओ० कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव, प्रधान सहायक ललित नारायण त्रिपाठी अनुपस्थित पाए गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिक व अधिकारी को स्पस्टीकरण का नोटिस बजारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने एआरटीओ ऑफिस के रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किये, कक्ष में गन्दगी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आय व्यव से संबंधित पात्रावलियों का भी निरीक्षण किये, तो यह पाया कि 19. 5 करोड़ रुपये वाहन कर की नोटिस के देने बाद विभाग द्वारा आर0सी0 अब तक जारी नहीं की गयी है, उन्होंने सम्बंधित को वाहन कर की आर० सी० शीघ्र ही जारी करने के निर्देश दिए, 

एआरटीओ के न मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
इस दौरान डीएम ने दोनो ही एआरटीओ के ऑफिस में नही बैठने पर नाराजगी जताई,इसके बाद विभाग के  आर० आई० से एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन के कक्ष मे बैठने के सम्बन्ध मे जानकारी ली तों आर०आई० द्वारा बताया  गया की दोनों एआरटीओ एक ही कक्ष मे बैठते है,इसलिए एक कक्ष में ज़्यादातर ताला ही बंद रहता है।

अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें
निरीक्षण दौरान एक एआरटीओ ऑफिस में एक प्राइवेट व्यक्ति, कम्प्यूटर कक्ष मे मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने आर०आई० को निर्देशित करते हुए कहा की कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की सभी जनपद स्तरीय अधिकारी समय से कार्यालय मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें और जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरिके से करायें। डीएम में चेतावनी दी कि कार्यालय मे विलम्ब से आने वाले आधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी,उन्होंने दोनों ही एआरटीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही और एआरटीओ ऑफिस में अक्सर मौजूद रहने वाले दलाल मौके से नदारद रहे।

Also Read

एसपी अभिनंदन ने तीन उप निरीक्षकों का किया तबादला, जानें पूरी डिटेल

7 Sep 2024 09:35 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : एसपी अभिनंदन ने तीन उप निरीक्षकों का किया तबादला, जानें पूरी डिटेल

मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निम्नांकित... और पढ़ें