Sonbhadra News : वादकारी हित में कार्य करना अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता  

वादकारी हित में कार्य करना अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता  
UPT | शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद अतिथि।

Feb 13, 2024 20:50

प्रभारी जिला जज एहसानुल्लाह खां ने कहा कि सोनभद्र जिले में सबसे बड़ी समस्या जूनियर अधिवक्ताओं की है। इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण प्रतिवर्ष संख्या में इजाफा होना है, जबकि सुविधाओं का अभाव है।

Feb 13, 2024 20:50

Sonbhadra News : सदर तहसील परिसर में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। प्रभारी जिला जज एहसानुल्लाह खां ने अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट को शपथ दिलाई, जबकि अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को यूपी बार काउंसिल सदस्य विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने शपथ दिलाई। 

प्रभारी जिला जज एहसानुल्लाह खां ने कहा कि सोनभद्र जिले में सबसे बड़ी समस्या जूनियर अधिवक्ताओं की है। इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण प्रतिवर्ष संख्या में इजाफा होना है, जबकि सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि जूनियर अधिवक्ताओं का पढ़ाई से लेकर आर्थिक रूप से सहयोग निहायत जरूरी है। इसके अलावा बार एसोसिएशन के लिए जब भी कोई विचार-विमर्श करना हो तो चैंबर हमेशा खुला रहेगा।

मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि वादकारी हित में कार्य करना अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक एमएलसी कोटे से वादकारी विश्रामालय बनेगा। इसके लिए मई माह में धन भी आवंटित कर दिया जाएगा। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कई बार सदन में मांग उठाई गई है। इसके अलावा नए अधिवक्ताओं, 40 वर्ष के प्रैक्टिशनर अधिवक्ताओं को पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, ताकि पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो सके। 

विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल सदस्य विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने कहा कि जब शिक्षक एमएलसी, स्नातक एमएलसी हो सकते हैं तो एडवोकेट कोटे से एमएलसी क्यों नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि अबकी बार जो बार काउंसिल में बैठक होगी उसमें यह मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा अधिवक्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। डीबीए अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि जो दायित्व मिला है उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन अधिवक्ता हित में करूंगा।

इस दौरान एमएसीटी जिला जज खलीकुज्जमा, सीजेएम अचल प्रताप सिंह, पूर्व बार काउंसिल सदस्य मधुलिका यादव, पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर सिंह आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र सिंह मौर्य एडवोकेट और संचालन पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी विनीता सिंह, स्वर्णमाला सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता भोला सिंह यादव, अशोक कुमार जालान, हीरालाल पटेल, जितेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश राय, मार्तंड प्रसाद मिश्र, चंद्रकांत शर्मा, जगजीवन सिंह, रोशनलाल यादव, अशोक कुमार कन्नौजिया, रामजन्म सिंह, रामजियावान यादव, राजेश यादव, सलीम कुरैशी, बिंदु यादव, सुशीला वर्मा आदि मौजूद रही।
 

Also Read

नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने पुलिस का तंबू उखड़वाया, जानें क्या है वजह

5 Oct 2024 05:16 PM

Mirzapur News : नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने पुलिस का तंबू उखड़वाया, जानें क्या है वजह

विंध्याचल नवरात्रि मेला के नाम पर बरतर तिराहे पर दुकान के सामने पुलिस ने अपना डेरा तंबू लगा दिया। इतना ही नहीं दुकान के मीटर से बिजली कनेक्शन... और पढ़ें