रविवार की दोपहर करीब 3 बजे ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम के फफराकुण्ड में सवारियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और पिकअप वाहन 40 फीट गहरी खाई में गिर गई
सवारियों से भरा वाहन पलटा : 40 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दर्जनभर यात्री घायल
Oct 27, 2024 17:45
Oct 27, 2024 17:45
जिला अस्पताल के लिए रेफर
वहां प्राथमिक उपचार के बाद फूल कुमारी (15) पुत्री राम चरण, अरविंद (8) पुत्र रामदास, सोनम (24) पत्नी राजेश, रामरीत (31) पुत्र रामप्रसाद, जिरमनिया (40) पत्नी अनंत लाल, मंगली (20) पुत्री हीरा सिंह, लीलावती (17) पुत्री बसंत की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया।
हाथ, पैर और सिर में चोट
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ओबरा, रजनीश यादव, CHC चोपन पहुंचे और घायलों का हाल जाना। नायब तहसीलदार ने बताया कि घटना ओबरा डेम के पास फफराकुण्ड की है। पिकअप में सवार होकर लोग ओबरा नगर में बाजार के लिए जा रहे थे, तभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए। गनीमत रही कि कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। सभी घायलों को हाथ, पैर और सिर में चोट आई है।
Also Read
21 Nov 2024 09:00 PM
चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें