Sonbhadra News : दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद, 10 हजार रुपये अर्थदंड, जानें पूरा मामला

दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद, 10 हजार रुपये अर्थदंड, जानें पूरा मामला
UPT | कोर्ट भवन।

Jan 20, 2025 23:05

सोनभद्र अर्चना रानी की अदालत ने सोमवार को सात वर्ष पूर्व हुए दुष्कर्म के मामले सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद व 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

Jan 20, 2025 23:05

Sonbhadra News : अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी/सीएडब्लू , सोनभद्र अर्चना रानी की अदालत ने सोमवार को सात वर्ष पूर्व हुए दुष्कर्म के मामले सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद व 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है।




क्या है पूरा मामला
अभियोजन पक्ष के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसके पति 15 दिन पूर्व से काम करने बाहर गए थे। उसे घर मे अकेला पाकर डब्लू पुत्र रामप्रसाद निवासी जुगैल टोला लोलहवा, थाना जुगैल, जिला सोनभद्र ने  3 फरवरी 2018 को 12 बजे उसके साथ जबरन बलात्कार किया। शोर करने पर मारा पीटा और लोगों के आने पर भाग गया। उसके ससुर आए तो उनसे सारी बात बताई। वह तीन बच्चों की मां है। आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें। इस तहरीर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक ने चार्जशीट दाखिल किया था।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान और पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद व 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बहस की।

ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
 

Also Read

अनियंत्रित टेलर के चपेट में आने से मज़दूर हुआ घायल, एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

21 Jan 2025 09:02 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : अनियंत्रित टेलर के चपेट में आने से मज़दूर हुआ घायल, एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित सलखन में मंगलवार की शाम सात करीब 7: 30 बजे बजे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार और अनियंत्रित टेलर वाहन... और पढ़ें