सोनभद्र में ग्राम प्रधान के भाई की संदिग्ध मौत : रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 05, 2024 10:57

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में बीती रात खड़िया गांव के प्रधान के भाई का शव खून से लथपथ अवस्था में रेलवे ट्रैक के बीच में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Nov 05, 2024 10:57

Sonbhadra News : शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खरिया में बीती रात खरिया गांव के प्रधान के भाई का शव रेलवे ट्रैक के बीचों बीच खून से लथपथ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
परिजनों के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल कल रात करीब 8 बजे रेलवे ट्रैक के पास खड़ी थी लेकिन वह वहां नजर नहीं आया। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उसका शव थोड़ी दूर पर रेलवे ट्रैक के बीच में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।


मौके पर पहुंची  पुलिस 
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि खारिया गांव में ग्राम प्रधान के भाई का शव मिला है। शव का पता तब चला जब मृतक की बाइक रेलवे ट्रैक के पास मिली। सोमवार रात 8 बजे परिजनों को पता चला कि मोटरसाइकिल रेलवे ट्रैक के पास खड़ी है लेकिन भाई दिखाई नहीं दे रहा है। परिजनों ने मोटरसाइकिल के पास भाई की तलाश शुरू की तो थोड़ी दूरी पर रेलवे ट्रैक के बीचों बीच एक शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम भी वहां मौजूद थी, सभी जरूरी चीजें जुटाई जा रही हैं और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, उस बिंदु पर भी गौर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:-  साधु वेशधारी चोरों का खुलासा : नशीला पाउडर फेंककर महिला के उड़ा लिए गहने, सोनभद्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

Also Read

प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोनभद्र से खड़ा होगा एक उम्मीदवार : रमाशंकर पोया

5 Nov 2024 12:37 PM

सोनभद्र गोंगपा की बैठक : प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोनभद्र से खड़ा होगा एक उम्मीदवार : रमाशंकर पोया

गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) सोनभद्र 18 नवंबर को वाराणसी में होने वाले प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में अबकी बार अपनी दावेदारी करेगा। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को वाराणसी पहुंचकर दमखम दिखाने का आहवान किया गया है। और पढ़ें