Sonbhadra News : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सेवक को किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सेवक को किया गिरफ्तार
UPT | आरोपी रोजगार सेवक

Jul 04, 2024 02:11

घोरावल थाना क्षेत्र के कूसी निस्फ गांव के रोजगार सेवक को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे जाने के बाद हड़कंप मच गया...

Jul 04, 2024 02:11

Sonbhadra News : घोरावल थाना क्षेत्र के कूसी निस्फ गांव के रोजगार सेवक को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गांव में कराए गए तालाब खुदाई सहित अन्य कार्यों में मनरेगा मजदूरी भुगतान की फाइल को वेरीफाई कराने और मजदूरों की पूरी मजदूरी दिखाने के लिए रिश्वत/ कमीशन के मांग की जा रही थी। बुधवार को प्रधान पुत्र की ओर से रोजगार सेवक को 30 हजार देते समय एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। आरोपी को शाहगंज थाने ले जाया गया है। पूछताछ जारी थी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कूसी निस्फ में तालाब खुदाई सहित अन्य कई कार्यों में पिछले कुछ महीने से गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी। वही रोजगार सेवक को रिश्वत लेते दबोचे जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। प्रत्येक कार्य में 10% कमीशन मांगने का आरोप बताया जा रहा है।

पिछले 2 साल से किया जा रहा था परेशान
वही प्रधान पक्ष का आरोप है कि रोजगार सेवक द्वारा गांव में कराए जाने वाले प्रत्येक विकास कार्य में 10% कमीशन की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न किए जाने पर मजदूरों का मस्टररोल गड़बड़ कर दिया जा रहा था। कई- कई मजदूरों की हाजिरी शून्य कर दी जा रही थी। आरोप है कि रोजगार सहायक द्वारा पिछले 2 साल से लगातार परेशान किया जा रहा था। इस मामले को लेकर प्रधान की ओर से दो-तीन दिन पूर्व ही एंटी करप्शन की मिर्जापुर यूनिट से संपर्क साधा गया था और रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा मजदूरी भुगतान कराने के एवज में रिश्वत (कमीशन) मांगे जाने जाने की जानकारी दी गई थी। इस पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर, उन्हें अपने यहां से 30 हजार की नकदी सौंपी और सादे वेश में टीम के लोग जिला सहकारी बैंक के इर्द-गिर्द जमा हो गए।

आरोपी से पूछताछ में जुटी एंटी करप्शन की टीम
रोजगार सेवक से हुई वार्ता अनुसार प्रधान के पुत्र एवं जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल सहकारी बैंक के पास पहुंचे। रोजगार सेवक अमित दूबे पहले से ही शाहगंज कस्बा स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने रोड पर बना हुआ था। जैसे ही प्रमोद पटेल ने रोजगार सेवक को 30 हजार थमाए, वैसे ही इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह की अगुवाई वाली एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। समाचार दिए जाने तक इस मामले में एंटी करप्शन की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई थी।

Also Read

रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर सर्व समाज के लोगों ने किया चक्का जाम, युवक की पिटाई के मामले में कार्रवाई की मांग

6 Jul 2024 06:20 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर सर्व समाज के लोगों ने किया चक्का जाम, युवक की पिटाई के मामले में कार्रवाई की मांग

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह वायरल वीडियो मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही के लिए लिये समय के बीत जाने के बावजूद ना तो आरोपियों पर मुकदमे की धारा बढ़ाई गई... और पढ़ें