Sonbhadra News : कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा

कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन,  राज्यपाल के नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा
UPT | ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता।

Dec 26, 2024 18:09

कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने गुरुवार दोपहर मे जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मृत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे।

Dec 26, 2024 18:09

Sonbhadra News : कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने गुरुवार दोपहर मे जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मृत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे।



भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिसिया बर्बरता के कारण उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पांडेय की दुःखद मृत्यु हो गई थी, कांग्रेस पार्टी अपने शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिससे उनके परिवार को न्याय मिल सके। 

ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष दुबे ने ज्ञापन देने के दौरान कहा पिछले महीने लखनऊ में वर्तमान व्यवस्था निजीकरण महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता हुई और प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर निवासी युवा कांग्रेस ने प्रभात पांडेय की गिरा और स्वर्गवास हो गया। उसको लेकर कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष के निर्देश पर राज्यपाल महोदय के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

27 Dec 2024 05:26 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नींगा गांव में रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। और पढ़ें