Sonbhadra News : जलजमाव को लेकर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का विरोध-प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी को सौंपा पत्र

जलजमाव को लेकर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का विरोध-प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी को सौंपा पत्र
UPT | ज्ञापन सौंपते सपा नेता

Aug 13, 2024 23:53

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय के अध्यक्षता मे नगर पालिका परिक्षेत्र मे हो रहे जल जमाव को लेकर अधिशासी अधिकारी को यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष वारिस अली शेरा के नेतृत्व मे पत्र सौपा।

Aug 13, 2024 23:53

Sonbhadra News : मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय के अध्यक्षता मे नगर पालिका परिक्षेत्र मे हो रहे जल जमाव को लेकर अधिशासी अधिकारी को यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष वारिस अली शेरा के नेतृत्व मे पत्र सौंपा।

यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा कि सरकार की तमाम कोशिशों और दांवो के बावजूद नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज मे कई वार्डो मे गंदे जल जमाव के कारण रहवासियों का जीवन नारकीय बना हुआ है। जैसे नई बस्ती मे लगातार जल जमाव के कारण घरों के दीवार भी जर्ज़र और गिरने की हालत में है। इसी तरह अम्बेडकर नगर, न्यू कॉलोनी मे भी जगह जगह जल जमाव है। नगर परिक्षेत्र में बने ओवरब्रिज के नीचे जगह जगह पानी लगने से रहवासियों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। नगर अध्यक्ष सरदार पालब्रम्ह ने कहा कि जल जमाव के कारण बीमारियां न बढे़, इसलिए जल्द से जल्द गंदे स्थानों पर दवाओं का छिड़काव करें।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुशील राय, जिला सचिव आदिल अंसारी, नितीश पटेल, नगर अध्यक्ष वारिस शेरा, अनस, समीर कलीम, पप्पू, समीम, अन्नू, समर, गोलू, डब्बल, फहीम आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

 मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

25 Dec 2024 04:23 PM

मिर्जापुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें