सोनभद्र न्यूज़ : पुलिस भर्ती परीक्षा कैंसिल कराने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार

पुलिस भर्ती परीक्षा कैंसिल कराने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार
UPT | कलेक्ट्रेट परिसर में युवा

Feb 20, 2024 17:14

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शिफ्टों की रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को भारी संख्या में युवा कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। युवाओं ने परीक्षा कैंसिल कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन...

Feb 20, 2024 17:14

Short Highlights
  • युवाओं ने की पुनः परीक्षा कराने की अपील
  • मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार 
Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवाओं ने परीक्षा कैंसिल कराने के लिए जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। आरोप है कि बीते दिनोंं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, इसलिए दोबारा परीक्षा कराने कराई जाए। 

पुनर्परीक्षा कराने की गुहार
युवाओं ने आरोप लगाया कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ था। प्रदेश का हर व्यक्ति इसका गवाह है। युवाओं ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की जांच कराई जाए। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। युवाओं ने पूरी परीक्षा को रद्द कर दाेबारा कराने की गुहार लगाई है।

प्रदर्शन  में ये भी रहे मौजूद
इस दौरान शिवम सिंह, रवि वैश, अजय पति त्रिपाठी, फूल सिंह, काजल गुप्ता, प्रीति यादव, रोशनी मौर्य, दीपक, संजय, अजय, संतोष, सुनील, अर्पित, आशीष, अभय, पवन, रोहित, दीपक, पुष्पा, सोनाक्षी, शुभम, काजल, आकृति, निलेश, करण आदि मौजूद रहे। 

Also Read

नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

4 Jul 2024 06:43 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : ​​​​​​​ नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

नगर पालिका परिषद रावर्रटसगंज में नाली निर्माण तथा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हो रहे निर्माण कार्यों के क्रम में वार्ड नंबर- 19 ब्रम्हनगर के गली नंबर एक में भी नाली व सीसी रोड... और पढ़ें