Sonbhadra News : ओबरा सेक्टर 10 में नकाबपोशों ने चाकू से हमला कर 5 लोगों को घायल किया, वीडियो वायरल

ओबरा सेक्टर 10 में नकाबपोशों ने चाकू से हमला कर 5 लोगों को घायल किया, वीडियो वायरल
UPT | कोतवाली ओबरा

Dec 24, 2024 14:06

एक दर्जन नकाबपोशों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सोनभद्र के ओबरा थाने के सेक्टर 10 का बताया जा रहा है। जिसमे 5 लोग घायल हुए है।

Dec 24, 2024 14:06

Sonbhadra News : सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक नकाबपोशों ने चाकू से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 की है, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है।

गुट बनाकर कर रहे थे घरों पर पथराव 
घटना के बारे में पीड़ित अरविंद ने बताया कि कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से 20-25 लड़के एक गुट बनाकर रात के समय घरों पर पथराव करते आ रहे थे। जब अरविंद ने इसका विरोध किया और उनसे यह सब बंद करने की अपील की, तो यह बात बदमाशों को बुरी तरह से नागवार गुजरी। इसके बाद, दो-तीन दिन बाद उन लोगों ने अरविंद और उनके परिवार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। अरविंद का कहना है कि चाकू से हमला भी उसी घटना का हिस्सा था, जिसमें उनके पड़ोसी भी घायल हो गए। इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। महिला के सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, और पुलिस को मौके पर पहुंचने में कुछ समय लग गया।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
इस घटना के बाद, ओबरा के क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि मारपीट का वीडियो जो वायरल हो रहा है, वह सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे का है। दोनों पक्ष ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 के निवासी हैं और उनके बीच मामूली विवाद के कारण यह मारपीट हुई। पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और ओबरा थाना में एफआईआर दर्ज की। इसके अलावा, घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद से ओबरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में यह डर है कि कहीं फिर से ऐसी वारदातें न घटित हो जाएं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की पहचान करने के लिए लगातार जांच कर रही है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

 मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

25 Dec 2024 04:23 PM

मिर्जापुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें