लोकसभा चुनाव 2024 : राबर्ट्सगंज सीट पर सपा के छोटेलाल ने अपना दल की रिंकी को हराया...

राबर्ट्सगंज सीट पर सपा के छोटेलाल ने अपना दल की रिंकी को हराया...
फ़ाइल फोटो | रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार

Jun 05, 2024 10:13

लोकसभा चुनाव में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा की सुरक्षित सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने 1 लाख 29 हजार 234 मतों से जीत दर्ज की है। छोटेलाल खरवार को 4 लाख 65 हजार 848 मत...

Jun 05, 2024 10:13

Sonbhadra News : लोकसभा चुनाव में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा की सुरक्षित सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने 1 लाख 29 हजार 234 मतों से जीत दर्ज की है। छोटेलाल खरवार को 4 लाख 65 हजार 848 मत मिले। वहीं, अपना दल (सोनेलाल) से प्रत्याशी रिंकी कोल को 1 लाख 29 हजार 234 वोट से हार का सामना करना पड़ा। राबर्ट्सगंज सीट पर लोकसभा चुनाव में अपना दल-एस से रिंकी कोल, सपा से छोटेलाल खरवार समेत 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल से टक्कर
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा की सुरक्षित सीट पर इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार और अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल के बीच टक्कर थी। मंगलवार की सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज लोढ़ी में मतगणना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए थे। चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था। 

पांच विधानसभा से मिलकर बनी है सीट
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा की सुरक्षित सीट पांच विधानसभा से बनी है। रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (SC), दुद्धी (SC) घोरावल और चकिया (SC) हैं। इसमें चकिया विधानसभा सीट चंदौली जिले में है। बाकी चारों विधानसभाएं सोनभद्र जिले का हिस्सा हैं। जिले में बीजेपी बहुत मजबूत स्थिति में है। यहां के सभी पाचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

Also Read

मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 06:07 PM

मिर्जापुर Madhyavan by-election : मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें