जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में एसपी ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। इसके साथ ही जनता की सुरक्षा करने वाले सिपाहियों की फिटनेस का जायजा लिया।
सोनभद्र में फिटनेस फंडा : पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, फिर सिपाहियों को दौड़ाया
Feb 09, 2024 13:01
Feb 09, 2024 13:01
- शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़
- डायल 112 वाहनों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्राउंड में सिपाहियों को दौड़ाया
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। एसपी ने परेड का निरीक्षण करने के बाद शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सभी सिपाहियों की दौड़ लगवाई। परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की ग्राउंड पर परेड की एकरूपता और अच्छे प्रदर्शन के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्रवाई का निरीक्षण कर परेड को ज्यादा आकर्षक, सुसज्जित एवं बेहतर तरीके से कराने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद क्वार्टर गार्ड में भी सलामी लेकर निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस लाइन चुर्क के पुलिस बैरकों, आवासों, आरओ और परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुए उनकी मरम्मत और साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
5 Nov 2024 06:23 PM
मझवां विधानसभा क्षेत्र के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में ही एक आम कार्यकर्ता बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है और पढ़ें