Sonbhadra News : शिक्षकों ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
UPT | प्रदर्शन करते शिक्षक

Jul 15, 2024 22:06

सोमवार को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में संयुक्त शैक्षिक संगठन संघर्ष समिति के बैनर तले  समस्त शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी व हजारों शिक्षकों, शिक्षामित्रों...

Jul 15, 2024 22:06

Sonbhadra News : सोमवार को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में संयुक्त शैक्षिक संगठन संघर्ष समिति के बैनर तले  समस्त शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी व हजारों शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने पूर्व से लंबित बाधित समस्याओं का निराकरण किये जाने, ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और  विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम लिए ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों की प्रमुख मांगों में प्रमुख रूप से शिक्षक शिक्षिकाओं के कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगति, विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की मांगे हैं। इसके अलावा प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं का गंभीर मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली की मांग सम्मिलित है, शासन विभाग एवं विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदेश के परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ दोहरा मापदंड अपनाते हुए प्रदेश के शिक्षक शिक्षकों से विद्यालय पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन व डिजिटल ऑनलाइन फेस छायांकन उपस्थित कराए जाने जैसे निर्देश जारी कर दिया गये, जो कि प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पूर्णत अव्यवहारिक है। 

यह हैं शिक्षकों की मांगे
1-
ऑनलाइन उपस्थिति पूर्णत अव्यवहारिक नियमों एवं सेवा शर्तों के विरुद्ध है। वह स्वीकार नहीं है। इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
2- परिषदीय शिक्षकों को 30 ईएफल, हाफ डे सीएल एवं प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाए। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत सप्ताह में अधिकतम 30 घंटे की पढ़ाई निर्धारित करते हुए केंद्रीय विद्यालयों की तरह 5 दिवसीय शिक्षण कार्य कराया जाए 
3- समस्त शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। 
4- शिक्षामित्र अनुदेशकों को नियमित किया जाए नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी होने तक समान कार्य समान वेतन के सापेक्ष मानदेय दिया जाए साथ ही एक शिक्षक जनपद में स्थानांतरण भी किया जाए। 
5- बरसों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद सृजित हो साथ ही शिक्षकों को उनके मूल ऐच्छिक जनपद में स्थानांतरण करते हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। 
6- परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त रखा जाए। 
7- परिषदीय शिक्षकों को सामूहिक बीमा एवं कैशलेस (प्रीमियम मुक्त) चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाए।

यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर रवि भूषण सिंह, योगेश कुमार पांडेय, जयप्रकाश राय, हुकुम चंद्र, अशोक सिंह, अभिषेक मिश्रा, राम नगीना मिश्र, राजेश जायसवाल, राजेश द्विवेदी, रामनिवास शर्मा, नवीन गुप्ता, अभिषेक यादव, नवीन द्विवेदी, चंद्रजीत सिंह, सर्वेश गुप्ता,विवेक यादव, मोहित लाम्बा, विजेंद्र, रविन्द्र सिंह, अमित चौबे, आशुतोष शर्मा, जितेन्द्र चौबे, भोलानाथ अग्रहरि, बिहारी लाल गुप्ता, मनीष शर्मा, शशांक चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, रंजना सिंह, गायत्री त्रिपाठी, वर्षा सिंह,सरिता, सरला, कुंजलता त्रिपाठी,शशिबाला सिंह,वर्षा वर्मा, प्रीति चक्रवाल, बबिता सिंह,शिवम अग्रवाल, राजकुमार मौर्य ,कौशरजहां सिद्दीकी, वकील अहमद खान, अरविंद सिंह, रविंद्र सिंह एवं हजारों शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक मौजूद रहे|

Also Read

मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 06:07 PM

मिर्जापुर Madhyavan by-election : मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें